scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशपश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 31 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 31 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन

पश्चिम बंगाल में अभी तक कुल 15,173 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं और संक्रमण से 591 लोग की मौत हुई है.

Text Size:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में जारी लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने की घोषणा बुधवार को की, ताकि कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

पश्चिम बंगाल में जारी लॉकडाउन 30 जून को समाप्त होने वाला था.

पश्चिम बंगाल में अभी तक कुल 15,173 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं और संक्रमण से 591 लोग की मौत हुई है.

राज्य सचिवालय के सामने स्थित सभागार में सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद बनर्जी ने कहा कि नेताओं के बीच विचारों की भिन्नता थी, लेकिन अंतत: तय किया गया कि लॉकडाउन को कुछ ढील के साथ जुलाई के अंत तक बढ़ा दिया जाए.

निषिद्ध क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा लेकिन अन्य जगहों पर छूट जारी रहेगी.


यह भी पढ़ें: आपातकाल के बाद की पीढ़ी उस दौर में सुप्रीम कोर्ट की भूमिका और मीडिया सेंसरशिप को किस रूप में देखे


बनर्जी ने बताया कि सभी शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक बंद रहेंगे.

सरकारी दफ्तर अलग-अलग पालियों और अन्य तरीकों सहित 70 प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करेंगे. वहीं, मेट्रो और लोकल ट्रेनें बंद रहेंगी.

share & View comments