नई दिल्ली: भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने निर्विरोध निर्वाचन के बाद सोमवार शाम को कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. बातौर नए राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने पहले संबोधन में नड्डा ने कहा, वह पार्टी को उत्कर्ष पर ले जाने के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे और जिन गिने चुने राज्यों में पार्टी मजबूत स्थिति में नहीं हैं, वहां भी कमल पहुंचाएंगे.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी राजनीतिक परिवार से नहीं होने के बावजूद पार्टी का उनका अध्यक्ष बनना सिर्फ भाजपा में संभव हैं.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि जो विश्वास, सहयोग आपने मुझ पर जताया है, उसके लिए धन्यवाद करता हूं. ‘मैं महसूस करता हूं कि जिसे शीर्ष नेतृत्व का इतना प्यार मिला हो तथा कार्यकर्ता एवं नेताओं का साथ है तो मैं पूरी ताकत से आगे बढूंगा.’
नड्डा ने कहा,’हम सिर्फ नीतियों में अलग नहीं हैं, उनके नतीजे भी अलग हैं, यह समझना चाहिए. मेरी राजनीति में कोई पारिवारिक पृष्ठभूमि नहीं रही. हिमाचल प्रदेश के एक सुदूर गांव से आकर इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलती है तो यह सिर्फ भाजपा में संभव है.’
अपने भाषण में उन्होंने बताया ,’अमित शाह जी ने अपने संबोधन में कहा है कि अभी भाजपा का उत्कर्ष पर पहुंचना बाकी है. प्रधानमंत्री जी ने भी कहा कि अभी पार्टी को बहुत आगे ले जाना है. जो कुछ भी ताकत और सामर्थ्य होगा मैं काम करूंगा. हम भाजपा को उत्कर्ष की स्थिति में ले जाएंगे.’
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, पार्टी के सभी पूर्व अध्यक्षों ने अपने कार्यकाल में पार्टी को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं. अमित शाह जी के अध्यक्ष रहते हुए पार्टी को मजबूती मिली. नरेंद्र मोदी जी ने पार्टी को दिशा भी दी है और दृष्टि भी.
नड्डा ने कहा, देश में सबसे बड़ी पार्टी हमारी है. सबसे ज्यादा सांसद और विधायक हमारे हैं. देश और कई राज्यों में हमारी सरकारें हैं. हम रुकने वाले नहीं हैं. कुछ प्रदेश अभी बच गए हैं वहां भी हमारा निशाना हैं. आने वाले समय में सारे भारत में भाजपा के कमल को पहुंचाएंगे.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनुपट्स के साथ में)