scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होम50 शब्दों में मतचयनकर्ताओं को युवा विकेटकीपर्स लाने का अधिकार, धोनी दिग्गज हैं लेकिन अब उनका समय गया

चयनकर्ताओं को युवा विकेटकीपर्स लाने का अधिकार, धोनी दिग्गज हैं लेकिन अब उनका समय गया

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

सभी दिग्गजों का अंत करना पड़ता है, भले ही क्रिकेट में, चाहे ही दिग्गज कहे जाने वाली धोनी की बात हो. भारतीय क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के. प्रसाद का धोनी की जगह युवा विकेटकीपर्स को लाने का फैसला बिल्कुल सही है. धोनी की उम्र 38 साल है. उनका सबसे अच्छा उनके पीछे है. अब एक दिग्गज की तरह उनके रिटायर होने का समय है.

राहुल गांधी की चुप्पी बताती है कि कांग्रेस एक बेहतर नेतृत्व और मेकओवर की हकदार है

महाराष्ट्र और हरियाणा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन पर राहुल गांधी की चुप्पी उनकी दयनीय स्थिति को दिखाती है. एक नेता अपनी टीम की सफलता से खीझ नहीं सकता, भले ही वह उस समूह का हिस्सा न हो. एक पार्टी जिसको फिर से खड़ा करने के लिए तत्काल एक बेहतर और शालीन नेता की जरूरत है.

 

 

share & View comments