scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होम50 शब्दों में मतपुतिन इतिहास भुला रहे. एलेक्सेई नवेलनी को लगातार निशाना बनाने पर लोगों का गुस्सा रूस को खा जाएगा

पुतिन इतिहास भुला रहे. एलेक्सेई नवेलनी को लगातार निशाना बनाने पर लोगों का गुस्सा रूस को खा जाएगा

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नजरिया.

Text Size:

विपक्षी नेता एलेक्सेई नवेलनी को दो साल के लिए जेल में रखने का रूस का फैसला राष्ट्रपति पुतिन की बढ़ती अस्वीकार्यता के प्रतीक के तौर पर उन्हें और ज्यादा ताकतवर ही बनाएगा. अधिनायकवादी नेताओं को, खासकर रूस जैसे खामियों से भरे लोकतंत्र में, इतिहास को भुलाना नहीं चाहिए. अगर विपक्ष को जगह नहीं दी गई तो आम लोगों में बढ़ती नाराजगी देश को खत्म कर सकती है.


यह भी पढें: पानी पर अलग अलग चार्ज लगाना ठीक है. इससे जल वितरण व्यवस्था बेहतर होगी


share & View comments