scorecardresearch
शुक्रवार, 18 अप्रैल, 2025
होम50 शब्दों में मतCBSE ने विवादित पैसेज को हटाकर अच्छा किया, पर पीछे ले जाने वाली मानसिकता को रोकने की जरूरत है

CBSE ने विवादित पैसेज को हटाकर अच्छा किया, पर पीछे ले जाने वाली मानसिकता को रोकने की जरूरत है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

महिलाओं और पालन-पोषण पर CBSE की 10वीं की परीक्षा पैसेज पीछे ले जाने वाला था और पितृसत्ता की चली आ रही धारणाओं में डूबा हुआ था. बच्चों को शिक्षित करने का मतलब उन्हें जागरूक और खुले विचारों वाला बनाना. ऐसा लेखन लैंगिक रूढ़ियों व कुप्रथाओं को बल देता है. CBSE का पैसेज को ‘छोड़ना’ सराहनीय है, पर उसे सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी मानसिकता को रोका जाय.

 

share & View comments