scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावएग्ज़िट पोल: महाराष्ट्र भाजपा- शिवसेना की जीत का अनुमान

एग्ज़िट पोल: महाराष्ट्र भाजपा- शिवसेना की जीत का अनुमान

एग्ज़िट पोल ने महाराष्ट्र में भाजपा शिवसेना को भारी जीत के संकेत, राज्य की 48 सीटों पर चार चरणों में चुनाव संपन्न हुए. इनमें भाजपा 25 और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ लड़ रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में 48 सीटे है और उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा सीटे यहां से आती है. एनडीटीवी के पोल ऑफ पोल के अनुसार 37 सीटें भाजपा शिवसेना को, 11 कांग्रेस एनसीपी गठबंधन को मिलेगा. इंडिया टुडे -एक्सिस माई इंडिया की भविष्यवाणी है कि कि एनडीए को 38-42 सीटे दी है और यूपीए को 6-10 सीटे का आंकलन है. एबीपी नीलसन के अनुसार भाजपा गठबंधन को 17 और एनसीपी को 9 और कांग्रेस को 4 सीटों का अनुमान लगाया गया है.

क्या था हाल अभी तक 

महाराष्ट्र की 48 सीटों पर चार चरणों में चुनाव संपन्न हुए. इनमें पहले चरण में सात सीट, दूसरे में 10 सीट, तीसरे में 14 सीट और चौथे चरण में 17 सीटों पर चुनाव हुआ. इनमें भाजपा 25 सीटों और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ लड़ रही है.

राज्य की लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस, एनसीपी, बहुजन विकास अगाड़ी, स्वाभिमानी शेतकारी संगठन, युवा स्वाभिमानी पक्ष के बीच गठबंधन हुआ है. राज्य में कांग्रेस 24, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 20, बहुजन विकास अगाड़ी एक, स्वाभिमानी शेतकारी संगठन दो और युवा स्वाभिमानी पक्ष एक सीट पर चुनाव लड़ रही हैं.

लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में भाजपा और शिवसेना के गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर मामला उलझा रहा, लेकिन बाद में दोनों दलों ने सीटों का समझौता कर लिया. 2019 के चुनावों में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने अपने एक भी प्रत्याशी को नहीं उतारा पर वो मोदी राज के खिलाफ एक बड़ा फैक्टर बन कर उभरे. राज ठाकरे ने चुनाव में कुछ रैलियां कीं जिसमें उन्होंने भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना भी साधा. पिछले चुनाव में राज ने मोदी को पीएम बनाने की वकालत की थी.


यह भी पढ़ें : इस ‘बालाकोट चुनाव’ में भी महाराष्ट्र के ‘मिलिटरी गांव’ की सुध नहीं ली जा रही


महाराष्ट्र में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे, शरद पवार की बेटी बारामती से सुप्रिया सुले, नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सोलापुर सीट से पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, पूर्व सीएम अशोक चव्हाण नांदेड़ लोकसभा सीट, बीड सीट से भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे, पुणे लोकसभा सीट से गिरीश बापट, रायगढ़ लोकसभा सीट से शिवसेना नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत गीते, सतारा सीट से छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयन राजे एनसीपी के टिकट में मैदान में है.

उत्तर मुंबई से कांग्रेस की उम्मीदवार अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर हैं. मुंबई की उत्तर मध्य लोकसभा सीट पर भाजपा के दिवगंत नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन और कांग्रेस से सांसद रहीं प्रिया दत्त के बीच मुकाबला है. दक्षिण मुंबई से पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा का मुकाबला शिवसेना के मौजूदा सांसद अरविंद सावंत से है. देवड़ा के पक्ष में कई बड़े उद्योगपतियों ने भी अपना समर्थन दिया है.


यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र की राजनीतिः बेगानी शादी में राज ठाकरे दीवाना


2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में भाजपा और शिवसेना के गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में कांग्रेस और राकांपा गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा था. राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 42 सीटें भाजपा और शिवसेना गठबंधन को मिली थीं. कांग्रेस और राकांपा का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा. उनके हिस्से में महज छह सीटें आई थीं. इनमें भाजपा को 23, शिवसेना को 18 और सहयोगी स्वाभिमानी पक्ष को एक सीट मिली थी. कांग्रेस को दो सीटें और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को चार सीटें हासिल हुईं थीं.

share & View comments