scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमविदेशपन्नू की हत्या की साजिश पर भारत के साथ बातचीत सम्मानजनक, प्रभावी रही: अमेरिकी एनएसए

पन्नू की हत्या की साजिश पर भारत के साथ बातचीत सम्मानजनक, प्रभावी रही: अमेरिकी एनएसए

Text Size:

वाशिंगटन, 21 जुलाई (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने कहा है कि सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश के आरोपों के संबंध में भारत के साथ बातचीत ‘‘सम्मानजनक’’ और ‘‘प्रभावी’’ रही है, क्योंकि यह बंद दरवाजों के पीछे हो रही है।

इस साजिश में एक भारतीय सरकारी अधिकारी की कथित रूप से संलिप्तता का दावा किया गया है।

पिछले साल नवंबर में अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर न्यूयॉर्क में गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश में एक भारत सरकार के कर्मचारी के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया था। गुप्ता को पिछले साल जून में चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया था और 14 जून को उन्हें अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया था।

सुलिवन ने कहा, ‘‘इस मुद्दे पर भारत के साथ हमारी रचनात्मक बातचीत हुई है। हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम इस पर क्या रुख रखते हैं और हम क्या देखना चाहते हैं। मेरे विचार से यह (बातचीत) सम्मानजनक और प्रभावी रही है, क्योंकि यह बंद दरवाजों के पीछे हो रही है।’’

सुलिवन ने पन्नू की हत्या के प्रयास से संबंधित आरोपों को लेकर एक सवाल पर शुक्रवार को कोलोराडो में ‘एस्पेन सिक्योरिटी फोरम’ में यह बात कही।

भारत ने आरोपों से इनकार किया है लेकिन इसकी जांच के लिए एक आंतरिक जांच टीम का गठन किया है।

भारत के साथ बातचीत के बारे में सुलिवन ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि उस बातचीत की प्रकृति के बारे में सार्वजनिक रूप से बात करने का कोई खास महत्व है। यह संवेदनशील मुद्दा है। हम इस पर काम कर रहे हैं…इस मुद्दे पर भारत के साथ हमारी रचनात्मक बातचीत हुई है।’’

भाषा आशीष नोमान

नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments