scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमविदेशनेपाल की नयी विदेश मंत्री आरजू राणा से भारतीय राजदूत ने की मुलाकात

नेपाल की नयी विदेश मंत्री आरजू राणा से भारतीय राजदूत ने की मुलाकात

Text Size:

काठमांडू, 16 जुलाई (भाषा) नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने मंगलवार को हिमालयी राष्ट्र की नवनियुक्त विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा से शिष्टाचार भेंट की और दोनों पड़ोसियों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों और सहयोग पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के नेतृत्व वाली नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी-एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल) और नेपाली कांग्रेस की गठबंधन सरकार के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद राणा ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया, जिसके एक दिन बाद श्रीवास्तव विदेश मंत्री के कार्यालय में आने वाले पहले आगंतुकों में शामिल थे।

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “भारत के राजदूत महामहिम नवीन श्रीवास्तव ने आज नेपाल की माननीय विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर नेपाल-भारत संबंधों और सहयोग से संबंधित विभिन्न मामलों पर चर्चा की गई।”

विदेश मंत्री राणा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “आज मेरे कार्यालय में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव के साथ अच्छी बैठक हुई। नेपाल-भारत संबंधों और सहयोग से संबंधित विभिन्न मामलों पर चर्चा की गई।”

बैठक के दौरान नेपाल की विदेश सचिव सेवा लामसाल भी उपस्थित थीं।

राणा नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा की पत्नी हैं और सत्तारूढ़ गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस की केंद्रीय समिति की सदस्य भी हैं।

काठमांडू में जन्मी 61 वर्षीय राणा ने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से संगठनात्मक मनोविज्ञान में पीएचडी की है। वह ‘सेफ मदरहुड नेटवर्क’ की स्थापना करके दो दशकों से अधिक समय से महिला अधिकारों के मुद्दे पर काम कर रही हैं।

भाषा

प्रशांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments