scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमविदेशजब अंतरराष्ट्रीय कानून की बात आती है तो आप तटस्थ नहीं हो सकते: स्विस राष्ट्रपति

जब अंतरराष्ट्रीय कानून की बात आती है तो आप तटस्थ नहीं हो सकते: स्विस राष्ट्रपति

Text Size:

(बरूण झा)

दावोस, 23 मई (भाषा) स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति इग्नेजियो कैसिस ने सोमवार को कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय कानून की बात आती है तो तटस्थ रहना संभव नहीं है और तटस्थता केवल एक तरफ खड़े होने से संबंधित नहीं है बल्कि एकजुटता से भी जुड़ा है।

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक 2022 में कैसियास ने यूक्रेन में युद्ध के संदर्भ में कहा, ‘‘लोकतंत्र को निरंकुशता से अधिक मजबूत होना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय कानून अधिक मजबूत होना चाहिए…।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब हमारे लोकतांत्रिक वातावरण को खतरा हो तो व्यापक नियमों पर सोचना महत्वपूर्ण है।’’ रूस पर प्रतिबंधों के स्पष्ट संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘जब अंतरराष्ट्रीय कानून की बात आती है तो आप तटस्थ नहीं हो सकते।’’

डब्ल्यूईएफ के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष क्लॉस श्वाब ने अपने भाषण में कहा, ‘‘भविष्य संयोग से नहीं बनता है। भविष्य हमारे द्वारा बनाया गया है।’’

उन्होंने कहा कि डब्ल्यूईएफ की बैठक में दुनिया के सामने चार जरूरी मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित किया गया जिनमें यूक्रेन में युद्ध, महामारी, जलवायु परिवर्तन और आर्थिक समानता शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम कोविड महामारी के अंतिम दौर में हैं। हमें संभवतः एक नए वायरस या अन्य खतरों के खिलाफ अपनी तैयारियों को सुदृढ़ करना होगा जो हमारे वैश्विक एजेंडे में हैं।’’

भाषा

देवेंद्र अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments