(केजेएम वर्मा)
बीजिंग, 15 जुलाई (भाषा) चीन सरकार ने सोमवार को कहा कि उसका सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में घटकर 4.7 फीसदी पर आ गया है।
सरकार का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने एक अहम बैठक शुरू की, जिसे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में दोबारा जान फूंकने के लिहाज से राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नेतृत्व के लिए एक निर्णायक क्षण बताया जा रहा है।
‘थर्ड प्लेनम’ नामक चार दिवसीय बैठक में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के 376 पूर्ण और वैकल्पिक सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। वे मुख्य रूप से सुधारों को व्यापक रूप से बढ़ाने और चीन के आधुनिकीकरण को गति देने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे, ताकि गहराते जनसांख्यिकीय संकट, सुस्त विकास और बढ़ते सरकारी ऋणों से चरमराई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके।
हालांकि, पार्टी नेतृत्व के लिए इस बैठक की शुरुआत निराशाजनक रही, क्योंकि राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) ने घोषणा की कि साल की दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद 4.7 प्रतिशत की दर से बढ़ा, जो पहली तिमाही में 5.3 फीसदी की वार्षिक वृद्धि दर से कम है।
एनबीएस ने सोमवार को कहा, “मौजूदा बाहरी वातावरण जटिल है, जबकि घरेलू मांग अपर्याप्त बनी हुई है। हमें अभी भी आर्थिक सुधार की नींव मजबूत करने की जरूरत है।”
सीपीसी की तीसरी बैठक को अगले दशक के लिए सुधार एजेंडा तय करने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बैठक को राष्ट्रपति शी चिनफिंग के लिए एक निर्णायक क्षण के रूप में भी देखा जा रहा है, जिन्होंने आर्थिक सुस्ती के बीच अभूतपूर्व रूप से पांच साल का तीसरा कार्यकाल संभाला है।
भाषा पारुल नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
