scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशजेलिंस्की ने दुनिया के नेताओं से अपील की, कहा- रूस को न्यूक्लियर आपदा की स्थिति पैदा करने से रोकें

जेलिंस्की ने दुनिया के नेताओं से अपील की, कहा- रूस को न्यूक्लियर आपदा की स्थिति पैदा करने से रोकें

जेलिंस्की ने कहा कि रूस ने जानबूझकर एटोमिक पावर प्लांट्स पर हमला किया हैं. उन्होंने अपील की कि इससे पहले कि यह न्यूक्लियर आपदा बन जाए रूस को रोका जाना चाहिए.

Text Size:

कीवः रूस और यूक्रेन के बीच गंभीर रूप लेते युद्ध के बीच अपने फेसबुक वीडियो के एक पोस्ट में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलिंस्की ने दुनिया से रूस को रोकने का निवेदन किया इससे पहले कि यह ‘न्यूक्लियर आपदा’ की स्थिति को पैदा कर दे.

उन्होंने कहा, ‘इतिहास में आज तक किसी भी देश ने एटॉमिक पावर प्लांट पर फायर नहीं किया है. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है.’ दुनिया के नेताओं से गुजारिश करते हुए उन्होंने कहा, ‘अब जाग जाइए और रूसी सेना को रोकिए इससे पहले कि यह न्यूक्लियर आपदा का रूप ले ले.’

जेलिंस्की ने रूस पर जापोरिजिया पर जानबूझकर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. यूक्रेन की अथॉरिटीज़ ने कहा कि पावर प्लांट में किसी तरह का क्रिटिकल डैमेज नहीं हुआ है और रेडिएशन लेवल अभी भी नॉर्मल है. हालांकि, फायर फाइटर्स अभी भी आग की लपटों से निपटने के लिए काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि रूसी टैंक एटॉमिक ब्लॉक्स पर हमला कर रहे हैं. वे जानते हैं कि वे कहां हमला कर रहे हैं. वे इसकी तैयारी कर रहे थे.

जेलिंस्की ने चेरनोबिल का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जो भी लोग चेरनोबिल के बारे में जानते हैं वे जानते हैं कि इससे कितने लोग हताहत हुए थे. उन्होंने कहा कि यह ग्लोबल आपदा थी जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए.

इस बीच यूक्रेनियन अथॉरिटीज़ ने कहा कि लड़ाई अब इस एरिया में रुक चुकी है और करीब 40 फायर फाइटर्स लपटों को शांत करने के लिए काम कर रहे हैं.

जेलिंस्की ने कहा कि मुझे नहीं पता कि आग की लपटें कैसे शांत होंगी लेकिन रूस द्वारा रूस द्वारा किया गया यह अटैक अपने आप में काफी खतरनाक है और यह काफी बड़ी आपदा का रूप ले सकता है. यूक्रेन में कुल 15 न्यूक्लियर रिएक्टर्स हैं अगर उनमें से किसी एक में भी आग लग जाएगी तो सभी लोग खत्म हो जाएंगे सारा यूरोप खत्म हो जाएगा.


यह भी पढ़ेंः परमाणु संयंत्र पर रूसी हमले में 3 यूक्रेनी सैनिक मारे गए, 2 घायल : यूक्रेन की सरकारी कंपनी ने कहा


 

share & View comments