scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशजब खिलाड़ी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण का इलाज कर रहे डॉक्टर और नर्स ही समझते हैं कि असली दबाव क्या है

जब खिलाड़ी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण का इलाज कर रहे डॉक्टर और नर्स ही समझते हैं कि असली दबाव क्या है

न्यूजीलैंड में अभी तक कोरोनावायरस से चपेट में आने से लगभग 262 लोग संक्रमित है लेकिन कोई जान नहीं गई है .

Text Size:

वेलिंगटन: पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने कोविड 19 संक्रमितों की सेवा में लगे मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारियों की हौसला अफजाई के लिए तालियां बजवाई थीं. देश ने भी इसमें बढ़-चढ़कर भाग भी लिया था अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने स्वास्थ्य कर्मचारियों की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि आप जानते हैं सही मायने में दवाब क्या होता है.

कोविड 19 महामारी से निपटने में लगे अपने देश के डाक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की तारीफ करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने गुरूवार को कहा कि ये लोग सही मायने में समझते हैं कि दबाव क्या है ?

‘न्यूजीलैंड हेराल्ड ’ में लिखे पत्र में विलियमसन ने डाक्टरों , नर्सों और सभी स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित किया जो दुनिया भर में 21000 से अधिक जिंदगियां ले चुकी इस महामारी से निपटने में लगे हैं .

उन्होंने लिखा ,‘पिछले कुछ दिनों से साफ हो गया है कि हम ऐसे स्वास्थ्य संकट से गुजर रहे हैं जो हमने कभी नहीं देखा है . हम आपके आभारी है . लोग बात करते हैं कि खिलाड़ियों पर प्रदर्शन का दबाव होता है लेकिन असलियत यह है कि हम वह काम करते हैं जिससे हमें प्यार है और हमारी आजीविका चलती है . हम खेलते हैं .’

न्यूजीलैंड में अभी तक 262 लोग संक्रमित है लेकिन कोई जान नहीं गई है .

विलियमसन ने कहा ,‘असली दबाव जिदंगियां बचाने के लिये काम करना है . असली दबाव यह है कि अपनी सेहत को जोखिम में डालकर दूसरों को बचाने के लिये काम कर रहे हैं .’

अपने गरिमामय व्यक्तित्व और खेलभावना के लिये दुनिया भर में प्रशंसक बनाने वाले विलियमसन ने कहा ,‘‘ ऐसा काम सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति ही कर सकते हैं जो अच्छाईको सबसे ऊपर रखते हैं . हम समझ सकते हैं कि जब पूरे देश का समर्थन आपके साथ हो तो कैसा महसूस होता है.हम आपको बताना चाहते हैं कि आप अकेले नहीं हैं , पूरा देश आपके साथ है .’’

उन्होंने कहा ,‘हम इससे निकल जायेंगे और इसकी वजह आप ही हैं .’

share & View comments