scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमविदेशपाकिस्तान से चरमपंथी तत्वों को उखाड़ फेकेंगे :थल सेना प्रमुख बाजवा

पाकिस्तान से चरमपंथी तत्वों को उखाड़ फेकेंगे :थल सेना प्रमुख बाजवा

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 15 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के थल सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी से मुलाकात की और देश से चरमपंथी तत्वों को उखाड़ फेंकने के सशस्त्र बलों के संकल्प को दोहराया। राष्ट्रपति भवन से मंगलवार को जारी एक बयान में यह कहा गया है।

बाजवा ने सोमवार को ऐवान-ए-सद्र में राष्ट्रपति से मुलाकात की, जहां थल सेना प्रमुख ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान और सुरक्षा बलों की पेशेवर तैयारियों की उन्हें जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि सेना प्रमुख ने देश से आतंकवादियों का सफाया करने के सशस्त्र बलों के संकल्प को भी दोहराया।

उल्लेखनीय है कि दो हफ्ते पहले, अशांत बलूचिस्तान प्रांत के नौशकी और पंजगुर इलाकों में सुरक्षा बलों ने 20 आतंकवादियों का सफाया किया था।

राष्ट्रपति अल्वी ने बैठक के बाद कहा, ‘‘राष्ट्र को सशस्त्र बलों की कुर्बानी पर गर्व है। ’’

बाजवा ने सोमवार को प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मुलाकात की। अफगानिस्तान के सत्र पर शीर्ष समिति की बैठक से इतर यह मुलाकात हुई।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने आज (सोमवार को) प्रधानमंत्री खान से मुलाकात की। पाकिस्तान सेना से जुड़े पेशेवर मुद्दों पर बैठक के दौरान चर्चा हुई।’’

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments