जिनेवा: विश्व व्यापार संगठन के प्रमुख रोबर्टों ऐजेवेदो ने बुधवार को आगाह करते हुए कहा कि कोरोनावायरस महामारी के कारण दुनिया भीषण वैश्विक मंदी की चपेट में आ सकती है. उन्होंने कहा कि यह मंदी ऐसी होगी जिसे अबतक हमने न सुना है और न पढ़ा है.
उन्होंने जिनेवा में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम आज जो सामना कर रहे हैं, उससे विश्व भीषण आर्थिक मंदी में जा सकता है. यह मंदी ऐसी होगी जसके बारे में हमने अबतक न पढ़ा है और न सुना है.’
उन्होंने कहा, ‘हमारा यह लक्ष्य होना चाहिए कि सतत आर्थिक वृद्धि के लिये जो भी उपाय हैं, उसका इस्तेमाल करे ताकि स्थिति में बदलाव लाया जा सके.’
वैश्विक व्यापार में 2020 में एक तिहाई तक की गिरावट की आशंका: डब्ल्यूटीओ
विश्व व्यापार संगठन ने बुधवार को कहा कि कोरोनावायरस महामारी के कारण वैश्विक व्यापार में 2020 में एक तिहाई तक की गिरावट आने की आशंका है.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 की जांच को लेकर दिया निर्देश, कहा- मुफ्त में टेस्ट करें निजी प्रयोगशालाएं
डब्ल्यूटीओ ने एक बयान में कहा, ‘विश्व व्यापार में 2020 में 13 प्रतिशत से 32 प्रतिशत की गिरावट आने की आशंका है. इसका कारण कोरोनावायरस महामारी के कारण सामान्य आर्थिक गतिविधियां तथा जीवन बुरी तरीके से प्रभावित होना है.’