scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमविदेशडब्ल्यूएचओ ने चेताया, कोरोनावायरस का अंतिम वैरिएंट नहीं है ओमीक्रॉन और नए स्वरूप आने की है संभावना

डब्ल्यूएचओ ने चेताया, कोरोनावायरस का अंतिम वैरिएंट नहीं है ओमीक्रॉन और नए स्वरूप आने की है संभावना

डब्ल्यूएचओ का कहना है कि ओमीक्रॉन कोरोनावायरस का सबसे ताजा चिंताजनक स्वरूप है और ये अंतिम चिंताजनक स्वरूप भी नहीं होगा.

Text Size:

जिनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक शीर्ष अधिकारी ने चेताया है कि कोरोनावायरस का ओमीक्रॉन स्वरूप, इसका अंतिम स्वरूप नहीं होगा और अन्य नये स्वरूप के सामने आने की अत्याधिक संभावना है.

डब्ल्यूएचओ के आधिकारिक सोशल मीडिया मंच पर मंगलवार को आयोजित सवाल-जवाब के एक सत्र के दौरान संगठन के कोविड-19 तकनीकी दल की मारिया वान केरखोव ने कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी ओमीक्रोन के चार अलग-अलग रूपों पर नजर बनाये हुए है.

मारिया ने कहा, ‘हम इस वायरस के बारे में अब काफी कुछ जानते हैं, हालांकि, हम सब कुछ नहीं जानते. मैं बिल्कुल साफ तौर पर कहूं तो वायरस के ये स्वरूप ‘वाइल्ड कार्ड’ हैं. ऐसे में हम इस वायरस पर लगातार बारीकी से नजर बनाए हुए हैं, जिस तरह इसमें बदलाव होते हैं और जिस तरह ये रूप बदलता है. हालांकि, इस वायरस में बदलाव की अत्याधिक संभावनाएं हैं.’

उन्होंने कहा, ‘ओमीक्रॉन, सबसे ताजा चिंताजनक स्वरूप है और ये अंतिम चिंताजनक स्वरूप भी नहीं होगा. ऐसे में हमें एक बार फिर से ना केवल टीकाकरण का दायरा बढ़ाना होगा बल्कि प्रसार की रोकथाम के उपायों का पालन सुनिश्चित करना होगा.’

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: देश में एक करोड़ से ज्यादा किशोरों को Vaccine की दोनों dose दी गईं : मनसुख मांडविया


 

share & View comments