scorecardresearch
Wednesday, 24 July, 2024
होमविदेशकोविड को लेकर WHO की अपील, सितंबर तक हर देश में कम से कम 10 फीसदी आबादी का हो टीकाकरण

कोविड को लेकर WHO की अपील, सितंबर तक हर देश में कम से कम 10 फीसदी आबादी का हो टीकाकरण

डब्ल्यूएचओ महानिदेशक ने डिजिटल माध्यम से आयोजित इंडिया ग्लोबल फोरम में कहा, 'कुछ देशों द्वारा टीकाकरण नहीं कर सकना, अन्य सभी देशों के लिए खतरा है.'

Text Size:

लंदन: विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख डॉ टेड्रोस अधनोम घेब्रसेयस ने सितंबर तक प्रत्येक देश की कम से कम 10 प्रतिशत आबादी का कोविड-19 टीकाकरण करने की बृहस्पतिवार को अपील की. साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि ‘जब तक हम हर जगह महामारी को खत्म नहीं कर देते हैं, हम इसे कहीं भी खत्म नहीं कर पाएंगे.’

डब्ल्यूएचओ महानिदेशक ने डिजिटल माध्यम से आयोजित इंडिया ग्लोबल फोरम में कहा, ‘टीके तक पहुंच में अत्यधिक असमानता महामारी को दो तरफा तूल दे रही है. कुछ देश टीकाकरण में काफी आगे निकल गये हैं, जबकि कई अन्य देशों के पास अपने स्वास्थ्य कर्मियों, वृद्ध लोगों और अत्यधिक जोखिमग्रस्त समूहों के लिए भी टीके नहीं हैं.’

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कुछ देशों द्वारा टीकाकरण नहीं कर सकना, अन्य सभी देशों के लिए खतरा है.

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने प्रत्येक देश की कम से कम 10 प्रतिशत आबादी का सितंबर तक और अगले साल के मध्य तक 70 प्रतिशत आबादी का टीकारकण करने के लिए वैश्विक प्रयास किये जाने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘न्यायसंगत तरीके से टीकाकरण करना न सिर्फ सही चीज है, बल्कि यह महामारी को काबू करने और वैश्विक अर्थव्यवस्था में नयी जान फूंकने का सर्वश्रेष्ठ तरीका भी है.’

जॉन्स हॉपकिंस यूनवर्सिटी के मुताबिक विश्व में कोरोना वायरस से 18.2 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और करीब 40 लोगों की मौत हुई है. पिछले साल महामारी की शुरूआत होने के बाद से भारत में कोविड-19 के तीन करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं और करीब चार लाख लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है.


यह भी पढ़ेंः ‘कोविशील्ड’ लेबल, नकद भुगतान, कोई फ़ोटो नहीं – ये है मुंबई के ‘नकली’ वैक्सीनेशन सेंटर के अंदर की कहानी


 

share & View comments