scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमखेलPCB के किस वीडियो पर मचा बवाल? पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास से इमरान गायब, क्रिकेट बोर्ड ने मानी गलती

PCB के किस वीडियो पर मचा बवाल? पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास से इमरान गायब, क्रिकेट बोर्ड ने मानी गलती

बीते 14 अगस्त को पीसीबी ने पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास पर एक क्लिप शेयर किया था. इस क्लिप में इमरान खान को जगह नहीं दी गई थी, जिसके बाद बवाल मच गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा शेयर किए गए वीडियो से इमरान खान को हटाने पर जारी विवाद थमता नहीं नजर आ रहा है. हालांकि, मामले को बढ़ता देख पीसीबी ने दूसरा वीडियो जारी कर उसमें इमरान खान को दिखाया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने इमरान का समर्थन किया है और पीसीबी को इमरान तथा उनके फैंस के माफ़ी मांगने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुझे यह देखकर काफी झटका लगा जब मैंने पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास पर बनाई गई क्लिप में ‘महान’ इमरान खान को नहीं दिखाया गया.

उन्होंने कहा, “राजनीति अपनी जगह है लेकिन इमरान खान पाकिस्तान क्रिकेट के आइकन हैं. उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को काफी मजबूती दी. पीसीबी को उनसे माफी मांगनी चाहिए.”

क्या है पूरा मामला

14 अगस्त को अपने स्वतंत्रता दिवस के दिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में शुरू से लेकर अब तक के पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास को दर्शाया गया था. इसमें बड़े टूर्नामेंट से लेकर पीसीबी की सभी बड़ी घटनाओं को दिखाया गया था. साथ ही कई बड़े खिलाड़ियों की तस्वीरे भी इस क्लिप में दिखाई गई थी. लेकिन इसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान कहीं दिख नहीं रहे थे. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच गया.

इमरान खान के फैंस इसपर काफी नाराज हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ पोस्ट करना शुरू कर दिया. साथ ही कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भी इमरान खान के समर्थन में ट्वीट किया. इसके बाद पीसीबी ने एक नया वीडियो जारी किया जिसमें इमरान खान को भी दिखाया गया.

‘पाकिस्तान के सफलतम कप्तानों में से एक’

इमरान खान पाकिस्तान के सफलतम क्रिकेट कप्तानों में से एक हैं. पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में एकमात्र वनडे विश्वकप इमरान खान की ही कप्तानी में 1992 में जीता था.

इमरान ने अपने करियर में कुल 88 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 126 पारियों में 37.69 की औसत से 3,807 रन बनाए. इसमें छह शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 136 रन था. वहीं एक गेंदबाज के रूप में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 362 विकेट लिए हैं. अगर बात वनडे की करे तो उन्होंने 175 मैच खेले और 33.41 की औसत से 3,709 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 102 नाबाद है.

वहीं अगर विकेट की बात करे तो उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल 182 विकेट लिए थे. वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन पर 6 विकेट पर दर्ज है. हालांकि, क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इमरान राजनीति में आ गए और अगस्त 2018 से लेकर अप्रैल 2022 तक वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहें.


यह भी पढ़ें: स्वीकार करें या न करें— जाति जनगणना रिपोर्ट को लेकर ‘आंतरिक संघर्ष’ में फंसे कर्नाटक के CM सिद्धारमैया


 

share & View comments