scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशचीन की लापता स्टार पेंग शुआई का वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया गया

चीन की लापता स्टार पेंग शुआई का वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया गया

‘ग्लोबल टाइम्स’ के संपादक हु जिन ने ट्विटर पर यह वीडियो पोस्ट की है जिसे चीन में ज्यादातर इंटरनेट यूजर्स नहीं देख सकते.

Text Size:

बीजिंग: ‘चाइना ओपन’ के आयोजकों ने लापता टेनिस स्टार पेंग शुआई के रविवार को युवा टूर्नामेंट में उपस्थित होने की फोटो जारी की हैं जबकि इससे पहले सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अखबार के संपादक ने एक वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया और उन्होंने कहा कि इसमें पेंग शुआई एक मैच देख रही हैं.

चाइना ओपन द्वारा ‘द वेबो’ सोशल मीडिया सर्विस पर किये गये पोस्ट में पेंग शुआई के गायब होने या उने आरोपों का कोई जिक्र नहीं किया गया है. पेंग शुआई इसमें कोर्ट के करीब खड़ी हुई दिख रही हैं, हाथ हिला रही हैं और बच्चों के लिये बड़ी टेनिस बॉल पर हस्ताक्षर कर रही हैं.

इससे सत्तारूढ़ पार्टी ने विदेश में चीन की इस शीर्ष टेनिस खिलाड़ी को लेकर पैदा हुए डर को दूर करने की कोशिश की जिन्होंने एक वरिष्ठ नेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

‘ग्लोबल टाइम्स’ के संपादक हु जिन ने ट्विटर पर यह वीडियो पोस्ट की है जिसे चीन में ज्यादातर इंटरनेट यूजर्स नहीं देख सकते.

इस वीडियो में दिख रहा है कि पेंग पांच अन्य लोगों के साथ खड़ी हैं, जिस पर हु जिन ने कहा कि यह बीजिंग में एक युवा चैम्पियनशिप है.

पेंग शुआई के गायब होने और उनके संबंधित सूचना के जवाब में सरकार की चुप्पी से फरवरी में बीजिंग में होने वाले शीतकालीन खेलों के बहिष्कार की बातें हो रही हैं जो कम्युनिस्ट पार्टी के लिये एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है.

महिलाओं के पेशेवर टूर ने भी चीन से टूर्नामेंट छीनने की धमकी दी है अगर वह पूर्व नंबर एक युगल खिलाड़ी के सुरक्षित होने का आश्वासन नहीं देता.

चीन में पेंग शुआई के बारे में चर्चा को वेबसाइट से डिलीट कर दिया गया है. शुक्रवार को एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा था कि उन्हें पेंग के लापता होने के बारे में कुछ नहीं पता है.


यह भी पढ़े: 9 देशों के बेघर पालतू जानवरों की अब तक की पहली सूची में भारत को मिला अंतिम स्थान, पहले पर जर्मनी


share & View comments