काठमांडू, 20 मार्च (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अपने नवनिर्वाचित नेपाली समकक्ष रामसहाय प्रसाद यादव को उपराष्ट्रपति का पद संभालने पर बधाई दी और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की उम्मीद जताई।
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने ट्वीट किया, ”रामसहाय प्रसाद यादव को नेपाल के उपराष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अद्वितीय और बहुआयामी भारत-नेपाल संबंधों को और मजबूत करने और हमारे लोगों के बीच दोस्ती के बंधन को गहरा करने में आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’
नेपाल के मधेस क्षेत्र के वरिष्ठ नेता रामसहाय प्रसाद यादव ने सोमवार को देश के तीसरे उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की।
राष्ट्रपति के कार्यालय ‘शीतल निवास’ में आयोजित एक विशेष समारोह में नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने 52 वर्षीय यादव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मधेसी नेता यादव निवर्तमान उपराष्ट्रपति नंद बहादुर पुन का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल पूरा हो गया है। नेपाल के दक्षिणी तराई क्षेत्र में रहने वाले मधेसी समुदाय के लोगों में ज्यादातर भारतीय मूल के हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को अपने नए नेपाली समकक्ष राम चंद्र पौडेल से बात की थी और उन्हें राष्ट्रपति का पद ग्रहण करने पर बधाई दी और द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने तथा दोनों देशों के लोगों के बीच दोस्ती के मजबूत बंधन को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।
भाषा ब्रजेन्द्र सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
