scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमविदेशअमेरिकी व्यापार प्रतिनिधिमंडल कृषि व्यवसाय में अवसर तलाशने के लिए भारत का दौरा करेगा

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधिमंडल कृषि व्यवसाय में अवसर तलाशने के लिए भारत का दौरा करेगा

Text Size:

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 11 अप्रैल (भाषा) अमेरिका का एक उच्च स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भारत के कृषि व्यवसाय क्षेत्र में विभिन्न अवसर तलाशने और भारत के बढ़ते मध्यम वर्ग के बीच अमेरिकी उत्पादों को और प्रोत्साहित करने के लिए इस महीने के अंत तक भारत का दौरा करेगा।

कृषि व्यापार और विदेशी कृषि मामलों के लिए उप मंत्री एलेक्सिस टेलर ने कहा, ”दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में घरेलू खाद्य खरीद में बढ़ती हिस्सेदारी हासिल करने की कोशिश कर रहे अमेरिकी कृषि व्यवसायों के लिए भारत की विकासित अर्थव्यवस्था एक अच्छा अवसर है।’

टेलर दिल्ली में 20 से 25 अप्रैल तक अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) के कृषि व्यवसाय व्यापार मिशन का नेतृत्व करेंगे।

टेलर ने कहा, ”भारत के मध्यवर्गीय उपभोक्ताओं की अमेरिकी खाद्य उत्पादों के प्रति बढ़ती जागरूकता और बढ़ती क्रय शक्ति अमेरिकी उत्पादकों के लिए एक अवसर है।’

भारत दौरे के दौरान अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल देश के साथ नए व्यापार संबंध बनाने, मौजूदा साझेदारी को मजबूत करने, बाजार में अमेरिकी उत्पादों का निरीक्षण करने और भारतीय बाजारों में नई खाद्य पसंद के बारे में जानने के लिए बैठकें करेंगे।

एक बयान में कहा गया कि व्यापार मिशन, अमेरिकी किसानों, पशुपालकों और उत्पादकों के लिए नए खरीद समझौते करेगा।

भाषा

प्रीति नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments