scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशअमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने म्यांमार के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने के दिए आदेश

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने म्यांमार के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने के दिए आदेश

बाइडन ने कार्यकारी आदेश जारी किया है, जिससे म्यांमार के जनरल को अमेरिका में एक अरब डॉलर की संपत्ति का उपयोग नहीं कर पायेंगे.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को म्यांमार के सैन्य शासन के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं. इस दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश में इस महीने सैन्य तख्तापलट के जरिए सेना ने सत्ता संभाल लिया है.

बाइडन ने कहा कि वह एक कार्यकारी आदेश जारी कर रहे हैं, जिससे म्यांमार के जनरल को अमेरिका में एक अरब डॉलर की संपत्ति का उपयोग नहीं कर पायेंगे. बाइडन ने कहा कि और कई कदम भी उठाए जा रहे हैं.

बाइडन ने कहा कि सेना को सत्ता छोड़ देना चाहिए और देश के लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए.

म्यांमार में सेना ने सत्ता को अपने नियंत्रण में ले लिया है तथा स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची समेत देश के अन्य शीर्ष नेताओं को हिरासत में ले लिया.


य़ह भी पढ़ें: अमेरिका ने म्यांमार में लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित सरकार को तत्काल बहाल करने की मांग की


 

share & View comments