scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशअमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने लिज़ ट्रस से फोन पर बात की, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने लिज़ ट्रस से फोन पर बात की, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी

Text Size:

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, सात सितंबर (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने लिज़ ट्रस से फोन पर बात की और उन्हें ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी।

व्हाइट हाउस की तरफ से बताया गया कि नेताओं ने दोनों देशों के बीच विशेष संबंधों की पुष्टि की।

बयान के अनुसार, ‘‘ नेताओं ने हमारे देशों के बीच विशेष संबंधों की पुष्टि की और उन संबंधों को और गहरा करने की इच्छा जाहिर की।’’

बयान में कहा गया कि बाइडन और ट्रस ने फोन पर वैश्विक चुनौतियों पर निरंतर घनिष्ठ सहयोग के महत्व पर चर्चा की, जिसमें यूक्रेन का समर्थन करना, चीन द्वारा पेश की गई चुनौतियों का समाधान ढूंढना, ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकना और स्थायी व सुरक्षित तथा किफायती ऊर्जा संसाधन सुनिश्चित करना शामिल है।

व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘ उन्होंने बेलफास्ट/गुड फ्राइडे समझौते से होने वाले फायदे के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता और उत्तरी आयरलैंड प्रोटोकॉल पर यूरोपीय संघ के साथ बातचीत में बनी सहमति तक पहुंचने के महत्व पर भी चर्चा की।’’

भाषा निहारिका प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments