scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमविदेशअमेरिकी न्यायाधीश ने पन्नू मामले में बचाव सामग्री प्रदान करने का निखिल गुप्ता का अनुरोध ठुकराया

अमेरिकी न्यायाधीश ने पन्नू मामले में बचाव सामग्री प्रदान करने का निखिल गुप्ता का अनुरोध ठुकराया

Text Size:

(योषिता सिंह)

न्यूयॉर्क (अमेरिका), 12 जनवरी (भाषा) अमेरिका के एक न्यायाधीश ने खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को अमेरिका की जमीन पर मारने की नाकाम साजिश के आरोपी भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता के बचाव सामग्री प्रदान करने के अनुरोध को ठुकरा दिया है।

अमेरिका के डिस्ट्रिक्ट न्यायाधीश विक्टर मारेरो ने बृहस्पतिवार को दिए आदेश में मामले में बचाव सामग्री प्रदान करने के गुप्ता के वकील के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया।

गुप्ता (52) पर संघीय अभियोजकों ने पिछले साल नवंबर में एक अभियोग में खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को अमेरिका की जमीन पर मारने की नाकाम साजिश में एक भारतीय सरकारी कर्मचारी के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया था। पन्नू के पास अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता है।

गुप्ता को 30 जून, 2023 को चेक गणराज्य के प्राग में गिरफ्तार किया गया था और इस समय उसे वहीं रखा गया है। अमेरिकी सरकार उसके प्रत्यर्पण की मांग कर रही है।

न्यायाधीश मारेरो ने अपने आदेश में कहा कि अदालत सरकार की इस दलील से सहमत है कि गुप्ता को इस समय बचाव सामग्री प्राप्त करने का कोई अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में गुप्ता पर अभी तक आरोप तय नहीं किया गया है और सरकार अभी चेक गणराज्य से उसे अमेरिका प्रत्यर्पित करने की मांग कर रही है।’’

उन्होंने कहा कि सरकार ने अदालत को आश्वस्त किया है कि वह ‘‘इस मामले में प्रतिवादी को अदालत में पेश करने और अभियोग चलाए जाने पर बचाव सामग्री पेश करने के लिए तैयार है। परिणामस्वरूप गुप्ता के प्रस्ताव को खारिज किया जाता है।’’

गुप्ता के वकील ने चार जनवरी को न्यूयॉर्क के सदर्न डिस्ट्रिक्ट के यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में एक प्रस्ताव दायर किया जिसमें अदालत से संघीय अभियोजकों को ‘‘तत्काल आरोपों के बचाव के लिए प्रासंगिक बचाव सामग्री’’ प्रदान करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया।

अमेरिकी सरकार ने एक खालिस्तानी चरमपंथी की हत्या की नाकाम साजिश के आरोप में चेक गणराज्य की जेल में बंद भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को बचाव सामग्री प्रदान करने को लेकर आपत्ति जताई है और कहा है कि वह न्यूयॉर्क की अदालत में पेशी और मामले में अभियोग के बाद ही जानकारी प्रदान करेगी।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments