scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमविदेशभारत में कोविड-19 महामारी के प्रसार पर अमेरिका रख रहा है ‘पैनी’ नजर

भारत में कोविड-19 महामारी के प्रसार पर अमेरिका रख रहा है ‘पैनी’ नजर

नेड प्राइस ने कहा चाहे भारत हो या कोई और देश, हमलोग हर वह संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो हम मौजूदा समय में कर सकते हैं. हम वायरस को नियंत्रण में लाने को लेकर आशान्वित हैं.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि देश, भारत में कोविड-19 महामारी के प्रसार पर ‘पैनी’ नजर रख रहा है.

अमेरिका में रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने अमेरिकी नागरिकों को भारत यात्रा से बचने का परामर्श जारी किया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने अपने दैनिक संवददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘हम भारत में कोविड-19 के प्रसार पर पैनी नजर रख रहे हैं.’

एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अमेरिका के विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को फोन पर इस मुद्दे पर बातचीत की.

प्राइस ने कहा, ‘चाहे भारत हो या कोई और देश, हमलोग हर वह संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो हम मौजूदा समय में कर सकते हैं. हम वायरस को नियंत्रण में लाने को लेकर आशान्वित हैं.’

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार तीन जनवरी 2020 से 20 अप्रैल 2021 के दौरान भारत में कोविड-19 के 1.53 करोड़ मामले सामने आये और 1,80,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार 11 अप्रैल तक कुल 10.4 करोड़ टीकों की खुराक दी गयी.

डब्ल्यूएचओ ने बताया कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,59,170 नए मामले आये और 1,761 लोगों की मौत हुई.


यह भी पढ़ें: दवाएं, अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन- युवा कांग्रेस प्रमुख किसी भी कोविड संकट को सुलझाना चाहते हैं.


 

share & View comments

1 टिप्पणी

  1. Modi ji Bush etni apil ki india ko bacha lo voter to fir ho jaiga sabh parti one ho jao after fight kar laina abhi desh ko bachana jarururi hai tark vitark ka time nahi hai operation clean lanai ki jarurat hai koi thosh kadam uthai sir es India ka one small man apil kar raha hai jai bharat jai hind

Comments are closed.