(योषिता सिंह)
न्यूयॉर्क, 31 अक्टूबर (भाषा) विभिन्न महाद्वीपों से लोगों की तस्करी कर अमेरिका लाने वाले एक भारतीय नागरिक, उसकी पत्नी, उसके संगठन तथा कम से कम 16 कंपनियों पर अमेरिकी संघीय प्राधिकारों ने प्रतिबंध लगा दिया है।
अधिकारियों ने दावा किया कि विक्रांत भारद्वाज और मेक्सिको स्थित उसके अंतरराष्ट्रीय आपराधिक संगठन ‘भारद्वाज ह्यमून स्मलिंग आर्गेनाइजेशन’ ने परिवहन के विभिन्न साधनों के जरिये बिना दस्तावेजों वाले प्रवासियों को अमेरिका में प्रवेश दिलाया, जिससे अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हुआ।
भारद्वाज, उसका संगठन, तीन अन्य व्यक्ति और 16 कंपनियां उन आपराधिक गतिविधियों से लाभान्वित हुईं, जिन पर अमेरिका के विदेशी संपत्ति नियंत्रण संबंधी वित्त कार्यालय (ओएफएसी) ने प्रतिबंध लगा रखे हैं।
अधिकारियों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय आपराधिक संगठन ने यूरोप, पश्चिम एशिया, दक्षिण अमेरिका महाद्वीप और एशिया से हजारों अवैध लोगों की तस्करी करके उन्हें अमेरिका में प्रवेश दिलाया। मानव तस्करी के अलावा, यह आपराधिक संगठन मादक पदार्थों की तस्करी, रिश्वतखोरी और धन शोधन में भी शामिल है।
भारद्वाज भारतीय-मैक्सिकन नागरिक है। मेक्सिको, भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कई कंपनियों के स्वयंभू संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भारद्वाज ने अपने विभिन्न व्यवसायों के माध्यम से अवैध धन एकत्र किया और उसका शोधन किया।
अमेरिकी वित्त विभाग ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि वह कानून प्रवर्तन अधिकारियों से बचता रहा है, जबकि मानव तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी से लाभ हासिल करता रहा है।
भारद्वाज की पत्नी इंदु रानी भी भारतीय-मैक्सिकन दोहरी नागरिकता रखती हैं, जो अपने पति के वित्तीय कार्यों में शामिल हैं तथा भारत और मैक्सिको में कई कंपनियों में सह-शेयरधारक हैं।
भारद्वाज के संगठन के प्रमुख व्यक्तियों को उजागर करने के अलावा, ओएफएसी ने भारत स्थित रियल एस्टेट कंपनी वीना शिवानी एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड को भारद्वाज और रानी के स्वामित्व या नियंत्रण में होने, या प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उनके लिए या उनकी ओर से कार्य करने के लिए आरोपित किया है।
ओएफएसी ने इस कृत्य में भूमिका के लिए मेक्सिको, भारत और संयुक्त अरब अमीरात स्थित आठ कंपनियों को भी नामित किया है। इनमें भारत में एक रेस्तरां और बार, मिशिगनटैप हॉस्पिटैलिटी और भारत तथा संयुक्त अरब अमीरात में रियल एस्टेट कारोबार में शामिल तीन कंपनियां — वीवीएन बिल्डकॉन, भविष्य रियलकॉन और वीवीएन रियल एस्टेट शामिल हैं।
आतंकवाद और वित्तीय खुफिया मामलों के अवर मंत्री जॉन हर्ले ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देशानुसार मानव तस्करों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई कर रहा है।
भाषा सुभाष अविनाश
अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
