scorecardresearch
Tuesday, 4 November, 2025
होमविदेशअमेरिका में चुनाव : सभी की नजर न्यूयॉर्क शहर के महापौर प्रत्याशी ज़ोहरान ममदानी पर

अमेरिका में चुनाव : सभी की नजर न्यूयॉर्क शहर के महापौर प्रत्याशी ज़ोहरान ममदानी पर

Text Size:

(योषिता सिंह)

न्यूयॉर्क, चार नवंबर (भाषा)पूरे अमेरिका में मतदान मंगलवार को स्थानीय समयानुसार सुबह मतदान शुरू हो गया और सभी की नजरें न्यूयॉर्क शहर के महापौर पद पर टिकी हैं, जहां डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी सबसे प्रमुख उम्मीदवार के रूप में उभरे हैं।

पूरे अमेरिका में 4 नवंबर चुनाव का दिन है। मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे से रात नौ बजे तक चलेगा। 25 अक्टूबर से शुरू हुआ प्रारंभिक मतदान रविवार को समाप्त हो गया। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद के दूसरे कार्यकाल में यह पहला राष्ट्रीय चुनाव है, और इसके नतीजे वर्तमान व्हाइट हाउस प्रशासन के प्रति देश के मूड पर भी प्रकाश डालेंगे।

सभी की नजरें न्यूयॉर्क शहर के महापौर चुनाव के अलावा, न्यू जर्सी और वर्जीनिया के गवर्नर चुनाव पर भी है।

ममदानी (34) का जन्म अफ्रीकी देश युगांडा में हुआ है और न्यूयॉर्क शहर में पले-बढ़े हैं। वह न्यूयॉर्क राज्य असेंबली के सदस्य और डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट हैं।

ममदानी का मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा से होगा।

शहर के मौजूदा महापौर एरिक एडम्स सितंबर में इस पद की दौड़ से बाहर हो गए थे। उनके कार्यकाल के दौरान कई प्रशासनिक अनियमितताएं सामने आई थीं।

सर्वेक्षणों के मुताबिक, ममदानी अपने प्रतिद्वंद्वी कुओमो पर बढ़त बनाए हुए हैं और अधिकांश में उन्हें दोहरे अंकों से आगे दिखाया गया है।

प्रसिद्ध भारतीय फिल्मकार मीरा नायर और भारतीय मूल के युगांडा के लेखक महमूद ममदानी के बेटे ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के महापौर पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की प्राथमिक दौड़ में कुओमो को मुश्किल में डाले रखा और जून में विजयी घोषित किए गए।

न्यूयॉर्क शहर के महापौर पद की दौड़ अपने अंतिम चरण में पहुंचते ही राष्ट्रपति ट्रंप ने न्यूयॉर्क राज्य के पूर्व गवर्नर का आधिकारिक रूप से समर्थन किया और सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘चाहे आप व्यक्तिगत रूप से एंड्रयू कुओमो को पसंद करते हों या नहीं, आपके पास वास्तव में कोई विकल्प नहीं है। आपको उन्हें वोट देना चाहिए और उम्मीद करनी चाहिए कि वे शानदार काम करेंगे। वे इसके लिए सक्षम हैं, ममदानी नहीं!’’

न्यूयॉर्क में मतदान शुरू होने से पहले ट्रंप ने मतदाताओं को चेतावनी दी कि अगर महापौर पद के चुनाव में ममदानी की जीत होती है तो शहर एक ‘‘पूर्ण आर्थिक और सामाजिक आपदा’’ क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा और इसे कोई नहीं बचा पाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि वामपंथी उम्मीदवार जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क शहर के महापौद पद पर चुनाव जीतते हैं, तो संभव है कि मैं अपने प्यारे पहले घर के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि के अलावा संघीय निधि से कोई और मदद नहीं करूंगा, क्योंकि एक वामपंथी के रूप में, इस महान शहर की सफलता या यहां तक ​​कि अस्तित्व में बने रहने की कोई संभावना नहीं है!’’

ट्रंप ने कहा, ‘‘किसी वामपंथी के सत्ता में आने से हालात और बदतर हो सकते हैं, और मैं राष्ट्रपति होने के नाते, खराब स्थिति में पैसा नहीं भेजना चाहता। देश चलाना मेरा दायित्व है, और मेरा दृढ़ विश्वास है कि अगर ममदानी जीत गए तो न्यूयॉर्क शहर पूरी तरह से आर्थिक और सामाजिक रूप से तबाह हो जाएगा।’’

वहीं, ममदानी ने संकल्प लिया है कि महापौर पद पर चुने जाने के बाद वह सभी स्थायी किरायेदारों के लिए किराये में वृद्धि को रोक देंगे, तथा न्यूयॉर्कवासियों की जरूरत के अनुसार आवास बनाने और किराया कम करने के लिए हर उपलब्ध संसाधन का उपयोग करेंगे।

ममदानी ने शहर में किराया-मुक्त बसों का परिचालन कराने का भी वादा किया है। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि महापौर के तौर वह हर शहर की बस में किराया स्थायी रूप से समाप्त कर देंगे। उन्होंने वादा किया है कि प्राथमिकता लेन का तेजी से निर्माण करेंगे, ताकि बसों का तेज गति से परिचालन हो।

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ अखबार ने खबर दी कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को ममदानी से फोन पर बात की और कहा कि उनका ‘‘प्रचार अभियान देखने लायक रहा है।’’

‘हिंदूज फॉर ममदानी’ नामक एक समूह ने शनिवार को शहर में महापौर पद के उम्मीदवार के समर्थन में एक प्रार्थना सभा आयोजित की, जिसमें ‘‘मतदान से पहले जोहरान की सुरक्षा और शक्ति’’ के लिए प्रार्थना की गई।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments