scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमविदेशअमेरिका ने लगाया ईरान और रूस पर बड़ा आरोप, चुनाव में हस्तक्षेप के लिए वोटर रजिस्ट्रेशन डेटा किए प्राप्त

अमेरिका ने लगाया ईरान और रूस पर बड़ा आरोप, चुनाव में हस्तक्षेप के लिए वोटर रजिस्ट्रेशन डेटा किए प्राप्त

खुफिया विभाग के निदेशक जॉन रैटक्लिफ और एफबीआई के निदेशक क्रिस रे ने कहा कि अमेरिका 2020 अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप करने वाले देशों पर जुर्माना लगाएगा.

Text Size:

बॉस्टन (अमेरिका): अमेरिकी अधिकारियों ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ईरान, अमेरिकी मतदाताओं को धमकाने तथा कई राज्यों में अशांति के लिए जिम्मेदार है. वहीं ईरान एवं मास्को ने चुनाव में हस्तक्षेप करने के लक्ष्य से कुछ मतदाता पंजीकरण डाटा भी हासिल किये हैं .

खुफिया विभाग के निदेशक जॉन रैटक्लिफ और एफबीआई के निदेशक क्रिस रे ने कहा कि अमेरिका 2020 अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप करने वाले देशों पर जुर्माना लगाएगा.

उन्होंने कहा कि ईरान और रूस की इस हरकत के बावजूद अमेरिकी भरोसा रखें की उनका मत सुरक्षित है.

रैटक्लिफ ने कहा, ‘यह हताश विरोधियों द्वारा की गई हताशा भरी कार्रवाई है.’

फ्लोरिडा और पेंसिल्वेनिया सहित चार ‘बैटलग्राउंड स्टेट’ में डेमोक्रेटिक मतदाताओं को धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद यह संवाददाता सम्मेलन बुलाया गया था .


य़ह भी पढ़ें: अमेरिकी न्याय विभाग का 6 रूसी सैन्य अफसरों पर वैश्विक साइबर हमले का आरोप, बड़े पैमाने पर हैकिंग


 

share & View comments