scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमविदेशयूएन की रिपोर्ट में इमरान खान के कबूलनामे को दोहराया गया, पाकिस्तान में अभी भी हैं 30-40 हजार आतंकवादी

यूएन की रिपोर्ट में इमरान खान के कबूलनामे को दोहराया गया, पाकिस्तान में अभी भी हैं 30-40 हजार आतंकवादी

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान में सक्रिय विदेशी आतंकवादियों में 6,500 पाकिस्तानी नागरिक हैं. जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा विदेशी लड़ाकों को अफगानिस्तान लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से पेश की गई एक रिपोर्ट में पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान में हजारों आतंकवादी भेजे जाने को लेकर जिक्र किया गया है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सार्वजनिक रुप से यह कबूल किया था.

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान में सक्रिय विदेशी आतंकवादियों में 6,500 पाकिस्तानी नागरिक हैं. जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा विदेशी लड़ाकों को अफगानिस्तान लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

सूत्रों ने कहा कि दुनियाभर के देश अब यह जान चुके हैं कि पाकिस्तान ही आतंकवाद का केंद्र है.

एक सूत्र ने कहा, ‘पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को याद होगा कि उनके प्रधानमंत्री ने पिछले साल स्वीकार किया था कि पाकिस्तान अभी भी 30,000 से 40,000 आतंकवादियों की मेजबानी करता है.’

रिपोर्ट के सामने आने के बाद भारत ने कहा कि लंबे समय से भारत का पाकिस्तान के बारे में यही रुख रहा है और इस रिपोर्ट में दर्ज सबूतों से यह प्रमाणित हो गया है.

share & View comments