scorecardresearch
Monday, 29 September, 2025
होमविदेशमॉस्को पर यूक्रेन के ड्रोन हमले से हवाई यातायात बाधित, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

मॉस्को पर यूक्रेन के ड्रोन हमले से हवाई यातायात बाधित, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

Text Size:

(विनय शुक्ला)

मॉस्को, 23 सितंबर (भाषा) रूस की राजधानी मॉस्को को निशाना बनाकर यूक्रेन की ओर से पूरी रात किये गए ड्रोन हमलों के कारण मंगलवार को मॉस्को क्षेत्र के प्रमुख हवाई अड्डों पर हवाई यातायात प्रभावित रहा। यह जानकारी मीडिया की एक खबर से मिली।

मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन के पोर्टल के अनुसार, कल शाम से मॉस्को और उसके आसपास 36 ड्रोन मार गिराए गए।

सोमवार (स्थानीय समयानुसार) शाम करीब सात बजे दक्षिण-पश्चिम मॉस्को स्थित पीटीआई कार्यालय के आसपास दो जोरदार विस्फोट के बाद कई छोटे विस्फोटों की आवाज सुनी गई।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने बताया कि ड्रोन हमले के कारण मॉस्को हवाई अड्डों पर 200 से अधिक उड़ानें रद्द या विलंबित हुईं।

मॉस्को समयानुसार, सुबह 10:00 बजे तक, शेरेमेत्येवो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 71 उड़ान विलंबित हुईं जबकि 96 रद्द कर दी गईं।

दोमोदेदोवो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चार उड़ानें विलंबित हुईं जबकि दो रद्द कर दी गईं, जबकि वनुकोवो हवाई अड्डे के लिए 40 उड़ानें विलंबित हुईं और पांच को क्षेत्रीय हवाई अड्डों पर भेज दिया गया।

सोबयानिन ने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ और बचाव सेवाएं उन क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही हैं जहां मार गिराये गए ड्रोन का मलबा गिरा था।

रूतोव के उपनगरीय शहर में, जहां ब्रह्मोस एयरोस्पेस के रूसी संयुक्त उद्यम साझेदार एनपीओमैश का मुख्यालय स्थित है, एक ड्रोन ने एक पार्किंग स्थल पर हमला किया, जिससे चार कार नष्ट हो गईं।

इस घटना की वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा की गई, जिसमें ड्रोन खड़ी कारों से टकराते दिखा, जिससे उनमें आग लग गई।

यह मई के बाद से मॉस्को पर यूक्रेन का सबसे बड़ा ड्रोन हमला था, जब 9 मई को विजय दिवस परेड से पहले इसी तरह के हमलों से हवाई यातायात प्रभावित हुआ था।

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल को ले जा रही उड़ान को तब सेंट पीटर्सबर्ग की ओर मोड़ दिया गया था, जहां से उक्त प्रतिनिधिमंडल ट्रेन से मॉस्को पहुंचा था।

भाषा अमित सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments