scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमविदेशयूक्रेन को मिलेगा स्टारलिंक सिस्टम का एक और बैच, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एलन मस्क को किया शुक्रिया

यूक्रेन को मिलेगा स्टारलिंक सिस्टम का एक और बैच, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एलन मस्क को किया शुक्रिया

इससे पहले शनिवार को मस्क ने कहा था कि स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट प्रदाता कुछ सरकारों के अनुरोध के बावजूद रूसी मीडिया को ब्लॉक नहीं करेगा.

Text Size:

नई दिल्ली: वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने घोषणा की कि उन्होंने स्पेसएक्स के संस्थापक एलोन मस्क से बात की थी और यूक्रेन को अगले सप्ताह और अधिक स्टारलिंक सिस्टम मिलेंगे.

जेलेंस्की ने कहा, ‘@elonmusk से बात की, उनके बात करने और यूक्रेन के समर्थन में किए कामों को करने के लिए उनका आभारी हूं. अगले सप्ताह हमें नष्ट किए गए शहरों के लिए स्टारलिंक सिस्टम का एक और बैच प्राप्त होगा.  हमने संभावित अंतरिक्ष परियोजनाओं पर चर्चा की. लेकिन मैं युद्ध के बाद इस बारे में और बात करूंगा.’

मस्क ने गुरुवार को कहा कि स्पेसएक्स द्वारा संचालित एक उपग्रह इंटरनेट तारामंडल, स्टारलिंक एकमात्र गैर-रूसी संचार प्रणाली है जो अभी भी यूक्रेन के कुछ हिस्सों में काम कर रही है.

इससे पहले शनिवार को मस्क ने कहा था कि स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट प्रदाता कुछ सरकारों के अनुरोध के बावजूद रूसी मीडिया को ब्लॉक नहीं करेगा.

बता दें कि पिछले महीने ही रूस ने यूक्रेन पर हमला शुरू कर दिया था और दूसरे देशों को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर किसी ने भी उनके मामले में दखल देने की कोशिश की तो उसे ऐसे परिणाम भुगतने होंगे जो कभी इतिहास में देखे नहीं गए होंगे.

रूस के लगातार हमलों के अलावा यूक्रेन डटकर खड़ा है और रूस का सामना कर रहा है. इसके अलावा यूक्रेन लगातार दूसरे देशों से मदद लेने की पूरी कोशिश कर रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से बात की. इस बातचीत में उन्होंने और यूक्रेन के लिए सुरक्षा और वित्तीय सहायता से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की.

इस हफ्ते दोनों नेताओं के बीच होने वाली यह दूसरी फोन कॉल है. ज़ेलेंस्की ने एक ट्वीट में कहा, ‘लगातार हो रही बातचीत के हिस्से के रूप में, मैंने @POTUS के साथ एक और बातचीत की जिसके एजेंडे में सुरक्षा, यूक्रेन के लिए वित्तीय सहायता और रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को जारी रखना शामिल था.’

व्हाइट हाउस के प्रेस पूल ने कहा कि बाइडेन और जेलेंस्की के बीच बातचीत करीब आधे घंटे तक चली.

गुरुवार को, बिडेन को ज़ेलेंस्की से ज़ापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र की स्थिति के बारे में एक अपडेट मिला था.

इससे पहले शनिवार को, क्रेमलिन में शनिवार की बैठक के दौरान बेनेट द्वारा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा करने के बाद इजरायल के प्रधान मंत्री नफ्ताली बेनेट ने ज़ेलेंस्की को फोन किया था.


यह भी पढ़ें- IIT में ही मेडिसिन कोर्स? UGC नियमों में खास डोमेन वाले संस्थानों को धीरे-धीरे खत्म करने का प्रस्ताव


 

share & View comments