scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशयूक्रेन के राष्ट्रपति जे़लेंस्की ने रक्षामंत्री रेज़निक को बर्खास्त किया, कहा- 'नये नज़रिए' की जरूरत

यूक्रेन के राष्ट्रपति जे़लेंस्की ने रक्षामंत्री रेज़निक को बर्खास्त किया, कहा- ‘नये नज़रिए’ की जरूरत

ज़ेलेंस्की के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो के मुताबिक, उन्होंने यूक्रेन के पूर्व पीपुल्स डिप्टी रुस्तम उमेरोव को नया रक्षामंत्री बनने के लिए नामित किया है. 

Text Size:

कीव (यूक्रेन) : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के साथ युद्ध के दौरान रक्षामंत्री ओलेक्सी रेज़निकोव को बर्खास्त कर रुस्तम उमेरोव को देश के नए रक्षामंत्री के रूप में नामित किया है, उन्होंने कहा कि मंत्रालय को “नए नजरिए” की जरूरत है क्योंकि रूस के साथ युद्ध अपने 19वें महीने में प्रवेश कर रहा है.

24 फरवरी, 2022 को रूस-यूक्रेन युद्ध की शुरुआत होने के बाद से रेज़निकोव एक जाने-माने चेहरे बन गए हैं. इस युद्ध ने कई लोगों की जान ले ली है और दोनों देशों के बीच अब भी युद्ध बढ़ ही रहा है.

ज़ेलेंस्की के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो के मुताबिक, उन्होंने यूक्रेन के पूर्व पीपुल्स डिप्टी रुस्तम उमेरोव को नया रक्षामंत्री बनने के लिए नामित किया है.

ज़ेलेंस्की ने कहा, “अब मंत्रालय का नेतृत्व रुस्तम उमेरोव को करना चाहिए. यूक्रेन की वेरखोव्ना राडा (विधायिका) इनको अच्छी तरह से जानती है, उमेरोव को किसी और परिचय की जरूरत नहीं है.” उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि संसद इनक समर्थन करेगी.”

रक्षामंत्री ओलेक्सी रेज़निकोव को बर्खास्त किए जाने से पहले यूक्रेन के नेता ने नये मंत्री की जरूरत बताई थी.

यूक्रेन के नेता ने एक्स पर एक वीडियो में कहा, “मैंने यूक्रेन रक्षामंत्री को बदलने का फैसला लिया. ओलेक्सी रेज़नोव 550 दिन से बड़े पैमाने पर चले युद्ध में शामिल रहे हैं. मेरा मानना है कि मंत्रालय को अब नये नजरिए और बड़े पैमाने पर सेना और समाज दोनों के साथ बातचीत के एक अन्य प्रारूप की जरूरत है.”

रेज़निकोव को ऐसे समय हटाया गया है, जब यूक्रेन का रक्षा मंत्रालय कई भ्रष्टाचार घोटालों में शामिल बताया गया है. सीएनएन के अनुसार, हालांकि रेज़िनिकोव को उनमें से किसी में भी फंसाया नहीं गया है, फिर भी ऐसा लग रहा है कि घोटालों से उनके संबद्ध होने से उन्हें नुकसान पहुंचा है.

ज़ेलेंस्की ने कहा है कि नाटो और यूरोपीय संघ में लंबे समय से प्रतीक्षित सदस्यता पाने की कीव की संभावनाओं के लिए यूक्रेन की सरकार में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना महत्वपूर्ण है.

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अपने चुनावी अभियान में आंतरिक घोटालों पर नकेल कसने को एक केंद्रीय मुद्दा बनाया था.

सीएनएन के अनुसार, शनिवार को यूक्रेन के सबसे शक्तिशाली कुलीन वर्गों में से एक और प्रमुख ज़ेलेंस्की समर्थक, इहोर कोलोमोइस्की को धोखाधड़ी की जांच के तहत गिरफ्तार किया गया था.

कीव की एक अदालत ने कोलोमोइस्की को 60 दिनों की सुनवाई-पूर्व हिरासत में रखने का आदेश दिया है, इस बीच, अधिकारी उनके खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों की जांच कर रहे हैं.

सबसे शक्तिशाली कुलीन वर्गों में से एक, कोलोमोइस्की के मीडिया और बैंकिंग के व्यापार ने उन्हें यूक्रेन में सबसे अमीर लोगों में से एक बना दिया है.


यह भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड के सिद्धार्थ लाल इलेक्ट्रिक RE लॉन्च करना चाहते हैं, पर नकली ‘थंप’ के साथ नहीं


 

share & View comments