मॉस्को (रूस) : रूस की न्यूज एजेंसी ताश (TASS) मुताबिक मंगलवार को सुबह मॉस्कों में ड्रोन हमले से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. लोकल मेयर सर्गेई सोबयानिन ने यह जानकारी दी है.
मॉस्को में यूएवी हमले के कारण कई इमारतों को मामूली क्षति हुई है. घटनास्थल पर शहर की सभी आपातकालीन सेवाएं पहुंच गई हैं. सर्गेई सोबयानिन ने कहा इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ और आपातकालीन सेवाएं मामले की जांच में जुटी हैं.
ताश की ओर से रिपोर्ट में कहा गया है कि ड्रोन हमले के बाद रेजिडेंट्स को बाहर निकाल लिया गया है. घटनास्थल पर विशेष सेवाओं का काम खत्म होने के बाद निवासी अपने अपार्टमेंट में वापस जा सकेंगे.
सोबयानिन ने एक टेलीग्राम पोस्ट में लिखा है, ‘सुरक्षा कारणों की वजह से, इमरजेंसी कार्रवाई के दौरान, यूएवी द्वारा हमले की चपेट में आए दो घरों के निवासियों को निकालने के कदम उठाए गए हैं. विशेष सेवाओं के काम खत्म होने के तत्काल बाद रेजिडेंट्स अपने अपार्टमेंट में जाने में सक्षम होंगे.’ ताश की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि केवल आधिकारिक सूत्रों पर यकीन करें और अप्रामणित जानकारी को न फैलाएं.
इस महीने के शुरू में, लोकल गवर्नर ने कहा कि रेल की पटरियों पर एक ‘विस्फोटक उपकरण’ के फटने के बाद
यूक्रेन की सीमा से लगे ब्रांस्क के पश्चिमी क्षेत्र में एक रूसी मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी.
ब्रांस्क के गवर्नर एलेक्जेंडर बोगोमाज़ ने टेलीग्राम पर कहा था, ‘एक अज्ञात विस्फोटक उपकरण के फटने की वजह से एक मालगाड़ी का लोकोमोटिव पटरी से उतर गया.’
उन्होंने कहा, ‘उपकरण क्षेत्रीय केंद्रीय ब्रांस्क और उनेचा शहर के बीच 136 किमी वाले रेलमार्ग पर फटा. ‘कोई हताहत नहीं हुआ है.’
सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में ब्रांस्क क्षेत्र में एक ट्रेन के कई टैंक कैरिज गिरे पड़े हुए दिखे और ग्रे रंग का गाढ़ा धुआं हवा में दिखाई दे रहा है.
यह हमला तब सामने आया है जब यूक्रेन के एक हमले के बाद ब्रांस्क क्षेत्र के एक रूसी गांव में चार लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : ‘ज़मीर बेच दिया’—महीनों की खामोशी के बाद JD (U) के RS के उपसभापति हरिवंश से दूरी के क्या हैं कारण