(अदिति खन्ना)
लंदन, 26 जनवरी (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत के लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस संबंध में दिया गया उनका संदेश में मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता की शुरुआत और भारत-ब्रिटेन वैक्सीन साझेदारी पर केंद्रित रहा।
जॉनसन ने कहा कि उन्हें दो विविध लोकतांत्रिक देशों की दोस्ती पर गर्व है और वह अगले 75 वर्षों व उससे आगे इन संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए तत्पर हैं।
उन्होंने कहा: ”ब्रिटेन और भारत गहरे बंधनों से बंधे हैं जो पीढ़ियों से चले आ रहे हैं और कुछ सबसे बड़ी आधुनिक चुनौतियों का हमने सामना किया है। इसलिए मैं ब्रिटेन की ओर से भारत के लोगों और ब्रिटेन में रहने वाले सभी ब्रिटिश भारतीयों को भारत के गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं देना चाहता हूं।”
उन्होंने कहा, ”दो विविध लोकतांत्रिक देशों के रूप में, मुझे हमारी मजबूत दोस्ती पर गर्व है, जिसे इस महीने मुक्त व्यापार वार्ता की शुरुआत और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रा जेनेका वैक्सीन के निर्माण की हमारी साझेदारी द्वारा प्रदर्शित किया गया है। मैं इन बंधनों को मजबूत करने के लिए तत्पर हूं क्योंकि हम अपनी महत्वाकांक्षाओं, आबादियों और अर्थव्यवस्थाओं को अगले 75 वर्षों और उसके बाद तक समृद्ध बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।”
भाषा
जोहेब माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.