scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमविदेशपोस्ट ब्रेग्जिट ट्रेड डील पर ब्रिटेन और यूरोपियन यूनियन के बीच बनी सहमति

पोस्ट ब्रेग्जिट ट्रेड डील पर ब्रिटेन और यूरोपियन यूनियन के बीच बनी सहमति

प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा, 'ये डील ब्रिटेन के नौजवानों की नौकरी की रक्षा करेगा और यूके के सामान को बिना टैरिफ के यूरोप का बाजार मुहैया कराएगा.'

Text Size:

नई दिल्ली: यूरोपियन यूनियन से ब्रिटेन के अलग होने के बाद दोनों के बीच पोस्ट ब्रेग्जिट ट्रेड डील की घोषणा गुरुवार को हुई है. इस डील को कई मायनों में ऐतिहासिक माना जा रहा है.

डील होने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट कर कहा, ‘द डील इज़ डन.’

जॉनसन ने ईयू से भविष्य में होने वाली साझेदारी के बारे में जानकारी दी. इस समझौते के साथ महीनों से चली आ रही असहमति खत्म हो गई और दोनों के बीच मछली पकड़ने और अन्य व्यापारी संबंधी नियमों के लिए रास्ते खुल गए हैं.

प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा, ‘ये डील ब्रिटेन के नौजवानों की नौकरी की रक्षा करेगा और यूके के सामान को बिना टैरिफ के यूरोप का बाजार मुहैया कराएगा.’

उन्होंन कहा, ‘जनवरी से हम कंस्टम्स यूनियन और एकल बाजार से अलग हो जाएंगे.’

उन्होंने कहा, ‘कोविड को हराना हमारा पहला लक्ष्य है.’

यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उरसुला वॉन डेर लायन ने कहा, ‘आखिरकार हम एक समझौते पर पहुंच गए. हमने एक अच्छा समझौता किया. यह एक निष्पक्ष और संतुलित डील है जो दोनों पक्षों के लिए सही और जिम्मेदारी वाला था.’

ब्रिटेन ने जून 2016 में जनमत संग्रह कर यूरोपीयन यूनियन से अलग होने का फैसला किया था. इसे ‘ब्रेग्जिट’ नाम दिया गया था.

बता दें कि जनवरी 2020 में ब्रिटेन पूरी तरह से ईयू से अलग हो गया था. तभी से व्यापारिक समझौते को लेकर बातचीत चल रही थी. इसके लिए 31 दिसंबर 2020 आखिरी समयसीमा थी जिसके भीतर ही ये डील पूरी कर ली गई है.


यह भी पढ़ें: देश की पहली चालक रहित ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी, कॉमन मोबिलिटी कार्ड करेंगे जारी


 

share & View comments