scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशदेश की पहली चालक रहित ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी, कॉमन मोबिलिटी कार्ड करेंगे जारी

देश की पहली चालक रहित ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी, कॉमन मोबिलिटी कार्ड करेंगे जारी

दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन 37 किलोमीटर लंबी है और जनकपुरी पश्चिम से नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के बीच है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को देश की पहली पूर्ण-स्वचालित चालकरहित ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे जो दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर होगी. डीएमआरसी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन 37 किलोमीटर लंबी है और जनकपुरी पश्चिम से नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के बीच है.

डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी 37 किलोमीटर लंबी मजेंटा लाइन पर देश की अब तक की पहली पूर्ण-स्वचालित चालकरहित ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे और 23 किलोमीटर लंबी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नयी दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 तक) पर यात्रा के लिए पूरी तरह परिचालन वाले नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) को भी जारी करेंगे.’

‘एक देश, एक कार्ड’ नाम से प्रसिद्ध एनसीएमसी कार्ड परिवहन के अनेक साधनों में मान्य कार्ड है जिससे देशभर में मेट्रो, बस सेवाओं के इस्तेमाल के लिए शुल्क अदा किया जा सकता है और टोल तथा पार्किंग आदि शुल्क का भुगतान भी किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: UP में प्रियंका गांधी का नया प्लान, प्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में 20 दिन प्रवास पर रहने के निर्देश


 

share & View comments