scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमराजनीतिUP में प्रियंका गांधी का नया प्लान, प्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में 20 दिन प्रवास पर रहने के निर्देश

UP में प्रियंका गांधी का नया प्लान, प्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में 20 दिन प्रवास पर रहने के निर्देश

प्रियंका गांधी ने ये निर्देश प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक के दौरान दिए. वह इस बैठक को वर्चुअली संबोधित कर रही थीं.

Text Size:

लखनऊ: कांग्रेस की महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारी अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में 20 दिन तक प्रवास करेंगे.

प्रियंका ने ये निर्देश प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक के दौरान दिए. वह इस बैठक को वर्चुअली संबोधित कर रही थीं.

इस दौरान प्रियंका ने कहा, ‘सभी पदाधिकारियों की पहली जिम्मेदारी संगठन का निर्माण करना है. इसके लिए उन्हें अपने-अपने प्रभार वाले जनपदों में रहकर कार्य करना होगा.’

उन्होंने कहा, ‘सभी पदाधिकारी अपने प्रभार वाले जनपदों में 20 दिन तक प्रवास करेंगे और इस दौरान वह संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे.’


यह भी पढ़ें: ‘किसानों का समर्थन पार्टी विरोध नहीं’- नाना की विरासत ने जाट भाजपा नेता को प्रदर्शन में शामिल होने पर मजबूर किया


‘कांग्रेस संदेश पदयात्रा’ निकाली जाएगी

बैठक में प्रदेश कांग्रेस के जिला एवं शहर अध्यक्ष भी आए जिसमें आगामी 28 दिसंबर को ‘कांग्रेस स्थापना दिवस’ को जिलों-जिलों में व्यापक पैमाने पर मनाये जाने और ‘कांग्रेस संदेश पदयात्रा’ निकाले जाने का निर्देश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू ने दिए.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

लल्लू ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर 28 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक जिला एवं शहर इकाइयों द्वारा ‘कांग्रेस संदेश पदयात्रा’ निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ इस कार्यक्रम को अपने-अपने जिलों में करना है.

इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव-सहप्रभारी यूपी- जुबेर खान, धीरज गुर्जर, सचिन नाईक, बाजीराव खाड़े एवं रोहित चैधरी सहित सभी पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे.

कांग्रेस से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस बैठक से ये भी संकेत मिले की प्रियंका गांधी जल्द ही यूपी आएंगी. उनके लंबे समय से न आने के कारण यूपी में कांग्रेस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं. सूत्रों की मानें तो प्रियंका के लिए लखनऊ व प्रयागराज में दो घर उनके रहने के लिए ढूंढ़ें गए हैं. वह जनवरी के अंतिम सप्ताह से लगातार यूपी में सक्रिय दिखेंगी.


यह भी पढ़ें: कश्मीर में BJP के तीन नए चेहरों में इंजीनियर, राजनीति विज्ञान में पोस्टग्रेजुएट और कानून की छात्रा हैं शामिल


 

share & View comments