scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमविदेशब्रिटेन ने इस्लामी उपदेशक के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया: रिपोर्ट

ब्रिटेन ने इस्लामी उपदेशक के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया: रिपोर्ट

Text Size:

(अदिति खन्ना)

लंदन, छह जनवरी (भाषा) ब्रिटेन ने सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल में हुए हमले के बाद चरमपंथी हमास नेटवर्क का बचाव करने वाले एक इस्लामी उपदेशक के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। स्थानीय मीडिया खबरों में यह जानकारी दी गयी है।

‘द डेली टेलीग्राफ’ के अनुसार, गृह मंत्री शबाना महमूद ने अमेरिका के विद्वान डॉ. शदी एलमासरी की यात्रा पर रोक लगा दी। एलमासरी विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए ब्रिटेन आने वाले थे।

एलमासरी को इस सप्ताह बर्मिंघम, बोल्टन और लंदन में मुस्लिम चैरिटी ग्लोबल रिलीफ ट्रस्ट (जीआरटी) द्वारा आयोजित वार्ताओं में भाग लेना था।

ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने ऐसे मामलों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन एक प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिटेन में उन विदेशी नागरिकों के लिए कोई जगह नहीं है जो ‘नफरत फैलाते हैं या चरमपंथी विचारों को बढ़ावा देते हैं’।

प्रवक्ता ने कहा, ‘जो कोई भी नफरत भड़काने या हमारे समुदायों को विभाजित करने का इरादा रखता है, उसे ब्रिटेन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’

एलमासरी का इजरायल-हमास संघर्ष के बारे में विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट करने का इतिहास रहा है, जिनमें वह अक्सर हमास की कार्रवाइयों को सही ठहराते रहे हैं। वह न्यू जर्सी के एक इस्लामिक सेंटर में शिक्षा और सामुदायिक मामलों के निदेशक हैं।

विपक्षी कंजर्वेटिव सांसद निक टिमोथी ने लेबर पार्टी की सरकार से आग्रह किया था कि वह उपदेशक को ब्रिटेन में प्रवेश की अनुमति न दे।

उन्होंने कहा, ‘गृह मंत्री के पास ऐसे विदेशी नागरिकों को देश से बाहर निकालने की व्यापक शक्तियां हैं जिनकी उपस्थिति यहां जनहित में नहीं है। एलमासरी के मामले में, उन्हें बिना किसी झिझक के इन शक्तियों का प्रयोग करना चाहिए।’

भाषा तान्या अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments