scorecardresearch
Friday, 5 July, 2024
होमविदेशअमेरिका में 2017-18 के बीच उबर को यौन उत्पीड़न की करीब 6,000 शिकायतें मिली

अमेरिका में 2017-18 के बीच उबर को यौन उत्पीड़न की करीब 6,000 शिकायतें मिली

रिपोर्ट के अनुसार, ‘उबर ने 2017 से 2018 के बीच पांच सबसे गंभीर श्रेणी के यौन उत्पीड़न मामलों में 16 प्रतिशत गिरावट देखी. सभी पांच श्रेणियों में गिरावट दर्ज की गई है.’

Text Size:

सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका में वर्ष 2017 और 2018 के बीच उबर को यौन उत्पीड़न की करीब 6,000 शिकायतें मिली है, जिनमें से 450 से अधिक मामले बलात्कार के हैं.

यह पहली बार है जब उबर ने इस तरह के आंकड़े जारी किए हैं. इनमें दो वर्ष में कम्पनी से जुड़े 19 जानलेवा मामलों का भी खुलासा हुआ है. उत्पीड़न की बढ़ती शिकायतों के कारण उबर और उसकी प्रतिद्वंदी ‘लिफ्ट’ पर लगातार इनसे निपटने का दबाव बनाया जा रहा है.

कंपनी को वर्ष 2017 और 2018 में बलात्कार की 464 शिकायतें और बलात्कार के प्रयास की 587 शिकायतें मिली. उत्पीड़न के अन्य मामले बिना सहमति के छूने और चुंबन से संबंधित हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, ‘उबर ने 2017 से 2018 के बीच पांच सबसे गंभीर श्रेणी के यौन उत्पीड़न मामलों में 16 प्रतिशत गिरावट देखी. सभी पांच श्रेणियों में गिरावट दर्ज की गई है.’

उबर की रिपोर्ट के अनुसार 2017 में जानलेवा शारीरिक उत्पीड़न के 10 और 2018 में नौ मामले सामने आए. उबर ने कहा कि मारे गए लोगों में आठ सवारियां, सात चालक और चार तीसरे पक्ष यानी आसपास के लोग थे.

share & View comments