scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमविदेशपाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में स्थानीय कबायलियों के साथ झड़प में दो आतंकवादी मारे गए

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में स्थानीय कबायलियों के साथ झड़प में दो आतंकवादी मारे गए

Text Size:

पेशावर, 27 अगस्त (भाषा) उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थानीय कबायलियों और प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सदस्यों के बीच हुईं झड़पों में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गोलीबारी मंगलवार को लक्की मरवत जिले की नौरंग तहसील में हुई जब आतंकवादियों ने तख्ती खेल मरवत कबीले के चार युवकों का कथित तौर पर अपहरण कर लिया।

जवाबी कार्रवाई में, कबायलियों ने अपहरणकर्ताओं पर हथियारों से हमला किया, जिसके बाद भीषण गोलीबारी शुरू हो गई।

सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की गोलीबारी में एक कबायली घायल हो गया और अपहृत युवकों को बाद में छुड़ा लिया गया।

प्रांत में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच बन्नू, लक्की मरवत, स्वात और ऊपरी व निचले दीर जिलों में स्थानीय समुदायों ने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है।

भाषा जोहेब अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments