पेशावर, आठ अगस्त (भाषा) उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग आतंकी हमलों में दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
बुधवार रात कुर्रम जिले में मिलीशिया बल के एक वाहन को निशाना बनाकर किए गए आईईडी विस्फोट में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने उसी जिले में तौडू ओब्बू फ्रंटियर कोर की जांच चौकी पर हमला कर दिया, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हाल के दिनों में आए दिन आतंकी हमले हो रहे हैं। पिछले सप्ताह भी यहा एक आतंकी हमला हुआ।
दो अगस्त को टैंक जिला अदालत से डेरा इस्माइल खान स्थित अपने आवास जा रहे न्यायाधीशों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। हमले में उनकी सुरक्षा में तैनात तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई थी।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.