कोलंबो, 29 अगस्त (भाषा)श्रीलंका में भ्रष्टाचार के आरोपों में पूर्व सांसदों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है और शुक्रवार को दो और नेताओं को स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
ये गिरफ्तारियां पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किये जाने के कुछ दिन बाद हुई हैं।
पूर्व मंत्री राजिता सेनारत्ने और पूर्व सांसद एवं बौद्ध भिक्षु अथुरालिये रत्ना दोनों फरार थे और अपने-अपने मामलों की सुनवाई के दिन उन्होंने अदालत में शुक्रवार को आत्मसमर्पण किया।
पुलिस ने बताया कि मजिस्ट्रेट अदालत ने सेनारत्ने को नौ सितंबर तक हिरासत में भेज दिया जबकि उपनगरीय नुगेगोडा अदालत ने रत्ना को 12 सितंबर तक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
वरिष्ठ नेता सेनारत्ने पर 2013 में मत्स्य पालन मंत्री रहते हुए रेत खनन के लिए एक कोरियाई कंपनी को कथित तौर पर नियमों का उल्लंघन कर ठेका देने का आरोप है जिससे राजस्व को नुकसान हुआ।
वहीं रत्ना को भिक्षु वेदिनिगामा विमलथिस्सा के आरोप के आधार पर गिरफ्तार किया गयौ। वेदिनिगामा के मुताबिक रत्ना ने उनका अपहरण किया था, ताकि उन्हें दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया जा सके।
भाषा धीरज नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.