scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमविदेशमणिपुर में गोलीबारी की घटनाओं के संबंध में दो उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर में गोलीबारी की घटनाओं के संबंध में दो उग्रवादी गिरफ्तार

Text Size:

इंफाल, 11 जनवरी (भाषा) मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में दो दिन पहले हुई गोलीबारी की घटनाओं के संबंध में एक प्रतिबंधित संगठन के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित केसीपी (नोयोन) के दो सदस्यों को शनिवार को जिले के सगोलबंद और फुमलू इलाकों से गिरफ्तार किया गया।

लांगजिंग अचोबा, घारी और संगाइप्रौ इलाकों में नौ जनवरी को गोलीबारी की घटनाएं हुई थीं।

अधिकारी ने बताया कि मणिपुर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया और क्षेत्रों की सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया।

उन्होंने कहा, ‘‘गोलीबारी में संलिप्तता साबित होने के बाद दोनों उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से गोलियों से भरी एक एम-20 पिस्तौल बरामद की गई।’’

अधिकारी ने बताया कि ये दोनों पहले भी गोलीबारी की कम से कम आठ घटनाओं में शामिल रह चुके हैं।

पुलिस ने कहा कि एक अलग अभियान में सुरक्षाबलों ने शनिवार को कांगपोकपी जिले के अवलमुन गांव से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।

भाषा गोला नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments