scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमविदेशअमेरिका में दो भारतीय कंपनियों पर फेंटेनाइल रसायन के आयात की आपराधिक साजिश का आरोप

अमेरिका में दो भारतीय कंपनियों पर फेंटेनाइल रसायन के आयात की आपराधिक साजिश का आरोप

Text Size:

(ललित के झा)

वाशिंगटन, सात जनवरी (भाषा) अमेरिका में दो भारतीय कंपनियों (रक्सटर केमिकल्स और एथोस केमिकल्स) पर ‘फेंटेनाइल’ रसायनों को वितरित और आयात करने के लिए आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।

रक्सटर केमिकल्स के संस्थापक और वरिष्ठ कार्यकारी भावेश लाठिया को चार जनवरी को न्यूयॉर्क में इसी आरोप में गिरफ्तार किया गया था। न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के मजिस्ट्रेट जज जोसेफ ए. मारुटोलो ने लठिया को मुकदमे के दौरान जेल में रखने का आदेश दिया है। अगर लाठिया दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें अधिकतम 53 साल जेल की सजा हो सकती है।

‘फेंटेनाइल’ एक अत्यधिक नशीला सिंथेटिक पदार्थ है जो हेरोइन से लगभग 50 गुना अधिक और मॉर्फिन से 100 गुना अधिक शक्तिशाली है।

अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने शनिवार को कहा, ‘‘हमारा आरोप है कि इन कंपनियों और कंपनी के संस्थापक एवं वरिष्ठ अधिकारी ने भारत से अमेरिका और मैक्सिको में ‘फेंटेनाइल प्रीकर्सर’ रसायनों को वितरित करने और आयात करने की साजिश रची।’’

आंतरिक सुरक्षा सचिव एलेजांद्रो एन. मयोरकास ने कहा ‘हम फेंटेनाइल के खिलाफ लड़ाई को सीधे तौर पर उन कंपनियों और व्यक्तियों जैसे कथित विदेशी रासायनिक निर्यातकों के खिलाफ ले जाएंगे, जिन पर आज आरोप लगाया गया है – क्योंकि अमेरिकियों को मारने और समुदायों को तबाह करने से अवैध फेंटेनाइल को रोकने का सबसे अच्छा तरीका इसका पहले स्थान पर ही उत्पादन होने से रोकना है।’’

भाषा योगेश सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments