scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशएक बार फिर बदले ट्विटर के नियम, निगेटिव और हेट ट्वीट्स पर रखी जाएगी नज़र

एक बार फिर बदले ट्विटर के नियम, निगेटिव और हेट ट्वीट्स पर रखी जाएगी नज़र

अपने एक ट्वीट के जरिये मस्क ने ट्विटर की नयी नीतियों की जानकारी दी. एलन ने कहा, नई ट्विटर नीति अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन पहुंच की स्वतंत्रता नहीं है.

Text Size:

नई दिल्ली: 19 नवंबर को ट्विटर के नये मालिक एलन मस्क ने बार फिर ट्विटर के नियमों को बदलते हुए, नए नियमों की घोषणा की. एलन मस्क ने ट्वीट करके नये नियमों की जानकारी दी जिसके तहत उन्होंने कहा ट्विटर बोलने की स्वतंत्रता देता है, लेकिन पहुंच की स्वतंत्रता नहीं है.

बड़ी मात्रा में ट्विटर के कर्मचारियों के छंटनी के बाद एलन मस्क आये दिन ट्विटर में बदलाव कर रहें हैं.

शुक्रवार को अपने एक ट्वीट के जरिये मस्क ने नीतियों की जानकारी दी – ‘नयी ट्विटर नीति अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन पहुंच की स्वतंत्रता नहीं है. ट्विटर अभद्र भाषा एवं नकारात्मक ट्वीट्स पर नज़र रखेगा और उन्हें बढ़ावा नहीं देगा.’

मस्क ने एक और ट्वीट करके कहा ‘ध्यान दें, यह केवल व्यक्तिगत ट्वीट पर लागू होता है, पूरे अकाउंट पर नहीं.’

मस्क ने कहा कि ‘ट्विटर कई विवादास्पद एकाउंट्स को दुबारा शुरू करने की योजना बना रहा है जिन्हें पहले प्रतिबंधित या निलंबित कर दिया गया था. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि कंपनी ने अभी तक पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अकाउंट को दुबारा चालू कर दिया गया है.’

मस्क ने कहा कि ‘विवादास्पद कनाडाई पॉडकास्टर जॉर्डन पीटरसन और वेबसाइट बाबुल बी, जिन्हें पहले ट्विटर ने प्रतिबंधित कर दिया गया था, अब उनके ट्विटर एकाउंट्स को दोबारा चालू कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि कॉमेडियन कैथी ग्रिफिन, जिन्हें इस महीने की शुरुआत में मस्क की नकल करने की वजह से ट्विटर ने निलंबित कर दिया था, उनका ट्विटर हैंडल भी अब दोबारा चलाया जाएगा.

मस्क ने ट्वीट किया, ‘कैथी ग्रिफिन, जोर्डन पीटरसन और बेबीलोन बी के ट्विटर अकाउंट बहाल कर दिए है लेकिन ट्रम्प का निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है.

अपने ट्विटर हैंडल पर मस्क ने एक पोल चलाया जिसमे उन्होंने लोगो से पूछा की ट्रम्प को ट्विटर में वापस लाना चाहिए या नहीं.

ट्विटर को खरीदने ले बाद से लेकर अब तक एलन मस्क लगातार ट्विटर और उसके नियमों में बदलाव कर रहें है. कुछ समय पहले की उन्होंने ट्विटर पर ब्लू टिक की सदस्यता रखने के एवज में प्रति माह 8 अमेरिकी डॉलर का शुल्क लेने की योजना बनाई है साथ ही बड़ी मात्रा में ट्विटर के कर्मचारियों की छंटनी भी की गयी थी.


यह भी पढ़ें: ट्विटर खरीदते ही एलन मस्क का नया फैसला, ब्लू टिक के लिए हर महीने देने होंगे 8 डॉलर


share & View comments