scorecardresearch
Friday, 5 July, 2024
होमविदेशसंयुक्त राष्ट्र को सीमा पार आतंकवाद पैदा करने वाले देशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई बढ़ाए रखना चाहिए: टीएस तिरूमूर्ति

संयुक्त राष्ट्र को सीमा पार आतंकवाद पैदा करने वाले देशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई बढ़ाए रखना चाहिए: टीएस तिरूमूर्ति

संयुक्त राष्ट्र में स्थाई प्रतिनिधि तिरूमूर्ति ने ट्वीट किया कि हमें आतंकवाद प्रायोजित करने वाले किसी भी देश को खुद को आतंकवाद पीड़ित दिखाने की इजाजत नहीं देनी चाहिए.

Text Size:

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टीएस तिरूमूर्ति ने कहा कि वैश्विक संस्था को आतंक के दोषियों, विशेष रूप से सीमा पार से आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले देशों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर बढ़ाना चाहिए और आतंकवाद प्रायोजित करने वाले किसी भी देश को अपने आप को आतंकवाद का शिकार बताने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.

संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवाद का शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए तीसरा अंतरराष्ट्रीय दिवस आयोजित किया था.

तिरूमूर्ति ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘हमें आतंकवाद प्रायोजित करने वाले किसी भी देश को खुद को आतंकवाद पीड़ित दिखाने की इजाजत नहीं देनी चाहिए. संयुक्त राष्ट्र को आतंक के अपराधियों के खिलाफ और विशेष रूप से सीमा पार से आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले देशों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई बढ़ाने की जरूरत है.’

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन ने ट्वीट किया कि इस अंतरराष्ट्रीय दिवस पर ‘हम आतंकवाद की भेंट चढ़े लोगों को याद करते हैं और यह भी स्मरण करते हैं कि आतंक के दोषियों को दंड मुक्ति के साथ सीमा पार के देश का संरक्षण मिला हुआ है.’

भारतीय मिशन के ट्वीट के साथ तीन मिनट का एक वीडियो भी डाला गया है कि जिसमें पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों द्वारा किए गए आतंकवादी हमलों का जिक्र है. इसमें 1993 में हुआ मुंबई धमाके, 2001 में संसद पर हमले, 2002 अक्षरधाम मंदिर पर हमले, 2008 में मुंबई हमला, 2016 में उरी हमला और 2019में पुलवामा हमला शामिल हैं.

वीडियो 26/11 के मुंबई हमलों के फुटेज के साथ शुरू होता है और इसमें पाकिस्तान के उन संचालकों की आवाजें हैं जो लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों को मुंबई में कुछ प्रमुख स्थानों पर हमले के निर्देश दे रहे हैं.

कार्यक्रम में आतंकवाद पीड़ितों के एक पैनल से बातचीत भी की गई और यह जाना गया कि आतंकवाद से उनका जीवन किस प्रकार प्रभावित हुआ है.

भारत से इस पैनल में निधि चापेकर ने हिस्सा लिया. वह मार्च 2016 में ब्रसेल्स हवाई अड्डे और सबवे पर हुए आतंकवादी हमले में बच गईं थीं. उस वक्त निधि जेट एयरवेज के साथ काम करती थीं. चर्चा में एक फोटो दिखाई गई जिसमें वह ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर घायल बैंठी हैं उनके कपड़े अस्त व्यस्त हैं और चेहरे पर खौफ है.

उन्होंने कहा, ‘मेरा नाम निधि चापेकर है और मैं बेल्जियम के इतिहास में अब तक हुए आतंकवाद के सबसे घातक हमले में जीवित बचे लोगों में से एक हूं.’ चापेकर ने कहा कि विस्फोट में वह बुरी तरह घायल हो गई थीं और आज भी वह उसका दंश झेल रही हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैंने जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष किया.’

वह 23 दिनों कोमा में थीं.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र उन परिवारों के के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजन खोए हैं, वह उन लोगों के साथ है आतंकवादी हमले में घायल हुए और जिनकी जिंदगी आतंकवादी घटनाओं के बाद पूरी तरह से बदल गई.

share & View comments