scorecardresearch
Tuesday, 25 June, 2024
होमविदेशडेमोक्रेट्स के महाभियोग लाये जाने को ट्रंप ने देशद्रोह बताया

डेमोक्रेट्स के महाभियोग लाये जाने को ट्रंप ने देशद्रोह बताया

ट्रंप ने अपने विदेश प्रवास के दौरान महाभियोग सुनवाई आयोजित करने पर डेमाक्रेट्स की आलोचना की. इस मौके पर नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग भी मौजूद थे.

Text Size:

लंदन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को नाटो नेताओं की एक बैठक में डेमोक्रेट्स की आलोचना की और उनके प्रतिद्वंद्वियों द्वारा महाभियोग को ‘देशद्रोह’ और ‘हमारे देश के लिए एक बुरी बात’ बताई.

ट्रंप ने अपने विदेश प्रवास के दौरान महाभियोग सुनवाई आयोजित करने पर डेमाक्रेट्स की आलोचना की. इस मौके पर नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग भी मौजूद थे.

प्रतिनिधि सभा की न्यायिक समिति ने नाटो गठबंधन के सदस्यों के साथ लंदन में दो दिन की बैठके शुरू करने से ठीक पहले बुधवार को ट्रंप के खिलाफ संभावित महाभियोग के संवैधानिक आधारों पर सुनवाई तय की है.

ट्रंप ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह हमारे देश के लिए एक बुरी बात है.’

सुनवाई के समय को लेकर सवाल उठाने वाले लोगों में केवल ट्रंप ही शामिल नहीं है बल्कि विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ, व्हाइट हाउस की वकील पैट सिपोलोन और सलाहकार केलिनेन कॉनवे भी इस संबंध में शिकायत कर चुके हैं.

share & View comments