scorecardresearch
Sunday, 17 August, 2025
होमविदेशट्रंप की चुनाव प्रचार टीम ने निक्की हेली को ‘युद्ध समर्थक’ बताया

ट्रंप की चुनाव प्रचार टीम ने निक्की हेली को ‘युद्ध समर्थक’ बताया

Text Size:

(ललित के झा) वाशिंगटन, 31 जनवरी (भाषा) रिपब्लिकन पार्टी की नेता एवं पार्टी की राष्ट्रपति पद की दावेवारी की दौड़ में शमिल भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली पर अपना हमला तेज करते हुए डोनाल्ड ट्रंप की चुनाव प्रचार अभियान टीम ने मंगलवार को उन पर युद्ध समर्थक होने का आरोप लगाया। वहीं, हेली ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए मंगलवार को ‘अमेरिका को फिर से सामान्य बनाएं’ का नया नारा गढ़ा। ट्रंप की चुनाव प्रचार अभियान टीम के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने कहा, ‘‘तथ्य यह है कि हेली को पता है कि उनके पास इस बात के लिए कोई ठोस तर्क या कोई सुसंगत कारण नहीं है कि उन्हें राष्ट्रपति क्यों बनना चाहिए। लेकिन मतदाता यह जानते हैं कि वह एक युद्ध समर्थक हैं जो अमेरिका को अंतहीन युद्धों में झोंकना पसंद करेंगी।’’ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आयोवा और न्यू हैम्पशायर में पहली दो रिपब्लिकन प्राइमरी जीत ली है और दक्षिण कैरोलाइना में 30 प्रतिशत से अधिक अंकों से आगे हैं, जहां 23 फरवरी को प्राइमरी चुनाव होना है। दक्षिण कैरोलाइना से दो बार की गवर्नर हेली (51) की लोकप्रियता उनके गृह राज्य में धीरे-धीरे बढ़ रही है जहां उन्हें मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है। मंगलवार को हेली ने कहा कि अगर ट्रंप अपना सारा समय और पैसा अदालती मामलों और अराजकता पर खर्च कर रहे हैं तो वह राष्ट्रपति जो बाइडन को नहीं हरा सकते। उन्होंने एक नया नारा गढ़ा, ‘अमेरिका को फिर से सामान्य बनाएं’। हेली का अभियान 23 फरवरी को पार्टी के दक्षिण कैरोलाइना प्राइमरी से पहले महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश कर रहा है। हेली ने कहा कि उनकी चुनाव प्रचार अभियान टीम ने उनके गृह राज्य कैरोलाइना में आक्रामक अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा अभियान देश भर के उन लोगों की टिप्पणियों और ईमेल से भरे हैं जो अमेरिका को फिर से सामान्य बनाना चाहते हैं। वे जानते हैं कि हम पूर्व के दो बुजुर्गों (80 वर्षीय – राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप) से बेहतर कर सकते हैं। मैं इसे संभव बनाने के लिए हर दिन संघर्ष कर रही हूं।’’ हेली दक्षिण कैरोलाइना प्राइमरी के चुनाव में मजबूत प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हैं और फिर मार्च में राज्यों में ‘सुपर ट्यूजडे’ मुकाबला होगा। ट्रंप की चुनाव प्रचार अभियान टीम ने हेली पर तुरंत पलटवार करते हुए कहा, ‘‘तथ्य यह है कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकाल के दौरान अमेरिका अधिक सुरक्षित था। पिछले चार वर्षों में कुटिल जो बाइडन के साथ व्हाइट हाउस के कमजोर और अक्षम नेतृत्व ने अमेरिका के दुश्मनों को प्रोत्साहित किया है। निक्की हेली के नेतृत्व में कुछ अलग नहीं होगा।’’ भाषा US-ELECTIONS-NIKKI HALEY US Elections 2024: Nikki Haley coins new slogan ‘Make America Normal Again’ By Lalit K Jha Washington, Jan 31 (PTI) Indian-American Republican presidential candidate on Tuesday coined a new slogan — Make America Normal Again — as her campaign enters the critical phase ahead of the GOP’s South Carolina Primary on February 23.

‘Our campaign has been flooded with notes and emails from folks across the country who want to make America normal again. They know that we can do better than two 80-year-old names from the past. I’m fighting every day to make you proud – let’s go!’ Haley said as her team launched an aggressive campaign in her home state of South Carolina.

The two-term governor from South Carolina, Haley, 51, is trailing by more than 30 points against former president Donald Trump in her home state where the Republican presidential primary is scheduled for February 23. She is confident of making a strong showing in the South Carolina primary and then moving to Super Tuesday states in March.

सुरभि मनीषामनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments