scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशइस बार खुद मौजूद रहकर संरा महासभा सत्र को संबोधित करने वाले संभवतः अकेले नेता होंगे ट्रंप

इस बार खुद मौजूद रहकर संरा महासभा सत्र को संबोधित करने वाले संभवतः अकेले नेता होंगे ट्रंप

अमेरिका संयुक्त राष्ट्र का मेजबान देश है और ऐसी संभावना है कि ट्रंप 22 सितंबर को महासभा के 75वें सत्र की आम बहस को संबोधित करेंगे.

Text Size:

न्यूयॉर्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र के लिए न्यूयॉर्क जाने की संभावना है. वह इकलौते ऐसे विश्व नेता होंगे जो इस साल वर्चुअल तरीके से होने वाले इस सत्र को वहां मौजूद रहकर संबोधित करेंगे.

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत केली क्राफ्ट ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप महासभा में व्यक्तिगत तौर पर शामिल होकर संबोधन देंगे. वह सभा में व्यक्तिगत तौर पर शामिल होकर संबोधन देने वाले इकलौते विश्व नेता होंगे.’


यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव में छाया भारत, बाइडेन समर्थकों ने बनाया नारा ‘अमेरिका का नेता कैसा हो, जो बाइडेन जैसा हो’


संयुक्त राष्ट्र के 75 साल के इतिहास में पहली बार महासभा का वार्षिक सत्र वर्चुअल तरीके से आयोजित किया जाएगा और देशों तथा सरकारों के प्रमुख कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण व्यक्तिगत तौर पर इस वार्षिक सभा में शामिल नहीं होंगे.

193 सदस्य वाले इस संगठन ने गत हफ्ते तय किया था कि विश्व नेता अपने बयान वाले पहले से रिकॉर्ड वीडियो महासभा के लिए देंगे.

अमेरिका संयुक्त राष्ट्र का मेजबान देश है और ऐसी संभावना है कि ट्रंप 22 सितंबर को महासभा के 75वें सत्र की आम बहस को संबोधित करेंगे.

अमेरिका पारंपरिक तौर पर ब्राजील के बाद दूसरा वक्ता है. यह अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर पहले कार्यकाल में ट्रंप का महासभा में अंतिम संबोधन होगा और वह इस मंच का इस्तेमाल अपनी विदेश नीति की उपलब्धियों का जिक्र करने में कर सकते हैं.

share & View comments