scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशब्रिटेन में मतदान से पहले लंदन में नाटो सम्मेलन में शामिल होंगे ट्रंप

ब्रिटेन में मतदान से पहले लंदन में नाटो सम्मेलन में शामिल होंगे ट्रंप

ट्रंप का यह दौरा ब्रिटेने के आम चुनावों के लिए होने वाले मतदान से कुछ दिन पहले होगा.

Text Size:

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले महीने लंदन में नाटो के 70वी वर्षगांठ शिखर सम्मेलन में शामिल होने ब्रिटेन जाएंगे. व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. ट्रंप का यह दौरा ब्रिटेने के आम चुनावों के लिए होने वाले मतदान से कुछ दिन पहले होगा.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 12 दिसम्बर को होने वाले चुनाव में फिर से सत्ता में आने का प्रयास कर रहे हैं.

व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा कि ट्रंप और अमेरिका की पहली महिला मेलानिया दो दिसम्बर से चार दिसम्बर के ब्रिटेन दौरे पर नाटो सम्मेलन और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा आयोजित समारोह में शामिल होंगे.

ट्रंप ने हमेशा से नाटो की आलोचना की है. यह शिखर सम्मेलन भी पश्चिमी देशों में उथल-पुथल के समय ही आयोजित किया जा रहा है.

share & View comments