scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमविदेशट्रंप अचानक पहुंचे अफगानिस्तान, बोले- तालिबान के साथ शांति वार्ता फिर शुरू

ट्रंप अचानक पहुंचे अफगानिस्तान, बोले- तालिबान के साथ शांति वार्ता फिर शुरू

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि तालिबान समझौता करना चाहता है जब हम संघर्ष विराम चाहते थे, तो वे नहीं और अब वे तैयार हैं. मुझे लगता है कि ऐसे यह सफल हो पाएगा.

Text Size:

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ‘थैंक्सगिविंग’ के मौके पर अचानक अफगानिस्तान पहुंचकर तालिबान के साथ एक बार फिर शांति वार्ता शुरू करने का ऐलान किया, लेकिन अपने सैनिकों को वहां से वापस बुलाने की कोई समयसीमा देने से मना कर दिया.

‘बगराम एयर फील्ड’ में गुरुवार को पत्रकारों के तालिबान से दोबारा बातचीत शुरू करने के सवाल पर कहा ट्रम्प ने कहा, ‘हां’.

उन्होंने कहा, ‘तालिबान समझौता करना चाहता है और हम उनसे मिलने वाले हैं. जब हम संघर्ष विराम चाहते थे, वे संघर्ष विराम नहीं चाहते थे और अब वे संघर्ष विराम चाहते हैं. मुझे लगता है कि ऐसे यह सफल हो पाएगा.’

राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका ने पिछले छह महीने में काफी प्रगति की है और उसके साथ ही अपने सैनिक भी वापस बुला रहा है.

अफगानिस्तान में अमेरिका के सबसे बड़े हवाई क्षेत्र में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ जल्दबाजी में आयोजित द्विपक्षीय बैठक के दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हम तब तक वहां रहेंगे जब तक की कोई समझौता नहीं हो जाता या हमारी पूरी तरह जीत नहीं हो जाती और वे समझौता करने को उत्सुक हैं.’

ट्रम्प ने इस बात की पुष्टि की कि वह अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की संख्या घटाकर 8,600 करना चाहते हैं. अभी वहां 14000 अमेरिकी सैनिक हैं, हालांकि सैन्य अधिकारियों ने इस आंकड़े की पुष्टि नहीं की है.

share & View comments